मंडीः जिले में हुई लगातार भारी बरिश के कारण मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर आवाजाही ठप पड़ गई थी. मंडी जिला में दवाड़ा के पास आज सुबह जैसे ही ब्यास नदी का जलस्तर कम हुआ तो पता चला कि तेज बहाव के साथ हाईवे को भी बहा ले गया है.
जानकारी के अनुसार प्रशासन के आदेश पर फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी ने अपनी अधिकतर मशीनरी हाईवे की बहाली के लिए लगा दी टनलों से निकलने वाले मलबे से गढ्ढों की भरपाई की गई और सड़क बहाली के कार्य को पूरा किया गया. उसके बीद ही मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को लगभग 43 घंटों के लंबे इंतजार के बाद पूरी तरह से बहाल किया गया.
हिमाचल में पानी-पानी जिंदगानी! 24 घंटों में 18 मौतें, 490 करोड़ का नुकसान
एसडीएम सदर सन्नी शर्मा ने बताया कि शाम करीब 4 बजे हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है और सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कर दी गई है. बता दें कि जब मुरम्मत का अस्थायी कार्य पूरा हो गया तो उसके बाद प्रशासन की टेक्निकल टीम ने जायजा लिया और उसके बाद ही वाहनों की आवाजाही को हरी झंडी दिखाई गई.
लाहौल घाटी में दो दशक बाद अगस्त में बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग पर सेना के जवान समेत फंसे 500 लोग