करसोग/मंडी: प्रसिद्ध ममलेश्वर महादेव मंदिर कमेटी करसोग व नाग कजोनी मंदिर आपदा कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 21000 रुपये का चेक दिया है. एसडीएम करसोग के माध्यम से स्थानीय विधायक हीरा लाल की अध्यक्षता में कमेटियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने दोनों मंदिर कमेटियों का धन्यवाद किया और क्षेत्र की अन्य धार्मिक व गैर सरकारी संस्थाओं से भी दान के लिए आगे आने का आह्वान किया. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी धर्म है.
वहीं, एसडीएम ने करसोग उपमंडल के सभी दानी सज्जनों का आपदा की घड़ी में प्रवासी नागरिकों की सहायता के लिए अनुदान व धनदान देकर सहायता करने का आभार व्यक्त किया. एसडीएम ने सभी लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते प्रदेश के ब्लड बैंक होने लगे खाली! मरीजों को मुश्किल से मिल रहा खून