मंडी: लोअर ग्राम पंचायत रिवालसर के चहड़ी गांव में शुक्रवार सुबह शावक तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग ने शव कब्जे में लिया.
शावक के शरीर गले व पिछली टांगों पर गहरी चोटों के निशान पाए गए. वन्य प्राणी विभाग ने शावक का पोस्टमार्टम करवाया.
मिली जानकारी के अनुसार चहड़ी गांव में ग्रामीणों ने मृत शावक तेंदुए को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी. वन रक्षक जीवन कुमार व रिवालसर पुलिस के मुख्य आरक्षी विनोद सेन व पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
पशु चिकित्सक ने मृत शावक का पोस्टमार्टम किया. शावक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए वन विभाग द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया. स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शावक के शव को जलाया गया. वन रक्षक जीवन कुमार ने बताया कि मृत शावक मिलने की सूचना पर मौके का जायजा लिया गया. औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मृत शावक को जलाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण साफ होंगे.