ETV Bharat / state

करसोग में खुलेगा अटल आदर्श विद्यालय, ज्वाइंट कमेटी ने किया निरीक्षण

करसोग विधानसभा क्षेत्र में भी अटल आदर्श विद्यालय खोला जाएगा. इस बारे में अब प्रक्रिया शुरू हो गई है. करसोग में कृषि विभाग की भूमि पर अटल आदर्श विद्यालय बनाया जाना प्रस्तावित है. यहां कृषि विभाग का फार्म है, जहां विद्यालय खोले जाने के लिए पर्याप्त भूमि है. इसके लिए अब जरुरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भूमि को शिक्षा विभाग के नाम किया जाएगा. वीरवार को ज्वाइंट कमेटी ने भूमि का निरीक्षण किया.

Atal Adarsh School in Karsog
Atal Adarsh School in Karsog
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:31 PM IST

करसोग: प्रदेश में शिक्षा के स्तर में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यायल खोले जाने हैं. इसी कड़ी में करसोग विधानसभा क्षेत्र में भी अटल आदर्श विद्यालय खोला जाएगा. इस बारे में अब प्रक्रिया शुरू हो गई है.

करसोग में कृषि विभाग की भूमि पर अटल आदर्श विद्यालय बनाया जाना प्रस्तावित है. यहां कृषि विभाग का फार्म है, जहां विद्यालय खोले जाने के लिए पर्याप्त भूमि है. इसके लिए अब जरुरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भूमि को शिक्षा विभाग के नाम किया जाएगा. वीरवार को ज्वाइंट कमेटी ने भूमि का निरीक्षण किया.

वीडियो.

एसडीएम कार्यालय के समीप ये भूमि अटल आदर्श विद्यालय के मापदंडों के मुताबिक बिल्कुल उपयुक्त बताई जा रही है. प्रशासन सहित शिक्षा और राजस्व विभाग ने मिलकर भूमि का चयन किया है. ये कार्य एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर सहित शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अमरनाथ राणा की मौजूदगी में पूरा किया गया.

आदर्श विद्यालय खोलने के लिए 37 बीघा जमीन उपलब्ध

जानकारी के मुताबिक अटल आदर्श विद्यालय खोलने के लिए कम से कम 25 बीघा जमीन होना जरूरी है, लेकिन कृषि विभाग के पास करीब 37 बीघा जमीन उपलब्ध है. ऐसे में अटल आदर्श विद्यालय खोलने के लिए जमीन की कमी आड़े नहीं आएगी.

इस तरह से शिक्षा विभाग की जमीन चयन को लेकर सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है. कृषि विभाग की जमीन देखने का प्रपोजल स्थानीय विधायक हीरालाल ने दिया था.

सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार की हर विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की योजना है. इसको देखते हुए स्थानीय विधायक ने कृषि विभाग के फार्म हाउस में जमीन देखने का प्रपोजल दिया था और ज्वाइंट कमेटी ने जमीन का निरीक्षण किया. जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि अप्रूवल मिलते ही जमीन को शिक्षा विभाग के नाम किया जाएगा.

करसोग: प्रदेश में शिक्षा के स्तर में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यायल खोले जाने हैं. इसी कड़ी में करसोग विधानसभा क्षेत्र में भी अटल आदर्श विद्यालय खोला जाएगा. इस बारे में अब प्रक्रिया शुरू हो गई है.

करसोग में कृषि विभाग की भूमि पर अटल आदर्श विद्यालय बनाया जाना प्रस्तावित है. यहां कृषि विभाग का फार्म है, जहां विद्यालय खोले जाने के लिए पर्याप्त भूमि है. इसके लिए अब जरुरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भूमि को शिक्षा विभाग के नाम किया जाएगा. वीरवार को ज्वाइंट कमेटी ने भूमि का निरीक्षण किया.

वीडियो.

एसडीएम कार्यालय के समीप ये भूमि अटल आदर्श विद्यालय के मापदंडों के मुताबिक बिल्कुल उपयुक्त बताई जा रही है. प्रशासन सहित शिक्षा और राजस्व विभाग ने मिलकर भूमि का चयन किया है. ये कार्य एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर सहित शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अमरनाथ राणा की मौजूदगी में पूरा किया गया.

आदर्श विद्यालय खोलने के लिए 37 बीघा जमीन उपलब्ध

जानकारी के मुताबिक अटल आदर्श विद्यालय खोलने के लिए कम से कम 25 बीघा जमीन होना जरूरी है, लेकिन कृषि विभाग के पास करीब 37 बीघा जमीन उपलब्ध है. ऐसे में अटल आदर्श विद्यालय खोलने के लिए जमीन की कमी आड़े नहीं आएगी.

इस तरह से शिक्षा विभाग की जमीन चयन को लेकर सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है. कृषि विभाग की जमीन देखने का प्रपोजल स्थानीय विधायक हीरालाल ने दिया था.

सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार की हर विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की योजना है. इसको देखते हुए स्थानीय विधायक ने कृषि विभाग के फार्म हाउस में जमीन देखने का प्रपोजल दिया था और ज्वाइंट कमेटी ने जमीन का निरीक्षण किया. जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि अप्रूवल मिलते ही जमीन को शिक्षा विभाग के नाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.