मंडी: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लैब टेक्निशियन संघ ने टेक्नीशियन्स की अनदेखी का कड़ा विरोध किया है. लैब टेक्नीशियन संघ का कहना है कि वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में लैब टेक्नीशियन अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार और विभाग लैब टेक्नीशियन्स की अनदेखी कर रही है.
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लैब-टेक्निशियन संघ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के सैंपल की जांच में लैब टेक्नीशियन जुटे हुए हैं. वहीं, सरकार और विभाग कोरोना दौर में इनकी लगातार अनदेखी कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ के प्रदेश इकाई महासचिव अमरजीत शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में लैब टेक्नीशियन्स की कमी है. इसके बावजूद भी वे हजारों लोगों के सैंपल की जांच कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार और विभाग उनकी अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है. अमरजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य सचिव व स्वास्थ्य निदेशक से आग्रह किया है कि लैब टेक्नीशियन्स इस महामारी के समय जोखिम का काम कर रहे हैं. इसलिए इनकी अनदेखी ना की जाए. साथ ही उन्हें उचित महत्व दिया जाए.
लैब टेक्नीशियन का कहना है कि सरकार और विभाग की लगातार अनदेखी से टेक्नीशियन का मनोबल गिरता जा रहा है. सरकार डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट को कोरोना योद्धाओं का नाम दे रही है. इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह है कि इन कर्मचारियों की ओर भी ध्यान दिया जाए.
ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 20 मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 107
ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 20 मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 107