ETV Bharat / state

लैब टेक्निशियन संघ ने टेक्नीशियन की अनदेखी का कड़ा विरोध, कहा: हमारी तरफ भी ध्यान दे सरकार - Lab Technician

लैब टेक्निशियन संघ ने टेक्नीशियन की अनदेखी का कड़ा विरोध किया है. लैब टेक्नीशियन संघ का कहना है कि सरकार डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट को कोरोना योद्धाओं का नाम दे रही है. कोरोना संकट में लैब टेक्निशियन का नाम कहीं भी नहीं लिया जा रहा है. इसे लेकर संघ ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि इन कर्मचारियों की ओर भी ध्यान दिया जाए.

Amarjeet Sharma
अमरजीत शर्मा
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:06 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लैब टेक्निशियन संघ ने टेक्नीशियन्स की अनदेखी का कड़ा विरोध किया है. लैब टेक्नीशियन संघ का कहना है कि वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में लैब टेक्नीशियन अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार और विभाग लैब टेक्नीशियन्स की अनदेखी कर रही है.

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लैब-टेक्निशियन संघ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के सैंपल की जांच में लैब टेक्नीशियन जुटे हुए हैं. वहीं, सरकार और विभाग कोरोना दौर में इनकी लगातार अनदेखी कर रहा है.

वीडियो

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ के प्रदेश इकाई महासचिव अमरजीत शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में लैब टेक्नीशियन्स की कमी है. इसके बावजूद भी वे हजारों लोगों के सैंपल की जांच कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार और विभाग उनकी अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है. अमरजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य सचिव व स्वास्थ्य निदेशक से आग्रह किया है कि लैब टेक्नीशियन्स इस महामारी के समय जोखिम का काम कर रहे हैं. इसलिए इनकी अनदेखी ना की जाए. साथ ही उन्हें उचित महत्व दिया जाए.

लैब टेक्नीशियन का कहना है कि सरकार और विभाग की लगातार अनदेखी से टेक्नीशियन का मनोबल गिरता जा रहा है. सरकार डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट को कोरोना योद्धाओं का नाम दे रही है. इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह है कि इन कर्मचारियों की ओर भी ध्यान दिया जाए.

ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 20 मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 107

ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 20 मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 107

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लैब टेक्निशियन संघ ने टेक्नीशियन्स की अनदेखी का कड़ा विरोध किया है. लैब टेक्नीशियन संघ का कहना है कि वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में लैब टेक्नीशियन अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार और विभाग लैब टेक्नीशियन्स की अनदेखी कर रही है.

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लैब-टेक्निशियन संघ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के सैंपल की जांच में लैब टेक्नीशियन जुटे हुए हैं. वहीं, सरकार और विभाग कोरोना दौर में इनकी लगातार अनदेखी कर रहा है.

वीडियो

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ के प्रदेश इकाई महासचिव अमरजीत शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में लैब टेक्नीशियन्स की कमी है. इसके बावजूद भी वे हजारों लोगों के सैंपल की जांच कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार और विभाग उनकी अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है. अमरजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य सचिव व स्वास्थ्य निदेशक से आग्रह किया है कि लैब टेक्नीशियन्स इस महामारी के समय जोखिम का काम कर रहे हैं. इसलिए इनकी अनदेखी ना की जाए. साथ ही उन्हें उचित महत्व दिया जाए.

लैब टेक्नीशियन का कहना है कि सरकार और विभाग की लगातार अनदेखी से टेक्नीशियन का मनोबल गिरता जा रहा है. सरकार डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट को कोरोना योद्धाओं का नाम दे रही है. इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह है कि इन कर्मचारियों की ओर भी ध्यान दिया जाए.

ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 20 मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 107

ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 20 मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 107

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.