मंडी: हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को इसी महीने 18 मई से फोरलेन पर यातायात की सुविधा मिल सकती है. केंद्र सरकार कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर कीरतपुर से नेरचौक तक के फोरलेन एरिया पर यातायात के लिए बहाल करने की दिशा में विचार कर रही है. यह जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी. बात दें कि यातायात के लिए फोरलेन खुलने से पर्यटकों को बहुत फायदा होगा, वह कम समय में ही मनाली पहुंच जाएंगे.
'कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर शुरू होगा यातायात': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस बारे में उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि फोरलेन का औपचारिक उद्घाटन भले ही कभी भी या देरी से किया जाए, लेकिन टूरिस्ट सीजन के मद्देनजर कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर यातायात को मंजूरी प्रदान की जाए. जिससे की प्रदेश में आने वाले पर्यटकों का भी फायदा हो और अच्छी सड़क सुविधा मिले.
'10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 16 मई को शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के करीब 10 लाख युवाओं को इस रोजगार मेले में रोजगार दिया जाएगा. बता दें कि अनुराग ठाकुर धर्मशाला से कुल्लू जाते वक्त कुछ समय के लिए मंडी में लोगों से मुलाकात करने के लिए रूके थे. यहां उन्होंने गलू और मंडी में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनकी समस्याओं को सुना.
'कर्नाटक में भाजपा की होगी जीत': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कर्नाटक चुनावों पर आ रही विभिन्न ओपिनियन पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ कुछ घंटों का इंतजार शेष रह गया है और इस इंतजार के बाद कर्नाटक के परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के विकास में कोई कमी नहीं रखी है और कर्नाटक के लोगों ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है.
ये भी पढ़ें: Kiratpur Manali Fourlane: जून में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दौड़ेगी गाड़ियां, जानिए कब तक तैयार होगा पूरा प्रोजेक्ट