मंडी: जिला के सुंदरनगर में अंडर 20 महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला मंडी कबड्डी संघ की ओर से करवाया जा रहा है. प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बल्ह नंद लाल ठाकुर ने किया. प्रतियोगिता में आठ पुरुष और तीन महिला टीमें भाग ले रही हैं.
नंद लाल ठाकुर ने कहा कि खेलों से मनुष्य अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और स्वयं को अनुशासन में रहना सीखता है. उन्होंने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और आह्वान किया कि वह अपने जीवन में खेलों को अपनाएं, जिससे मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और मनुष्य इससे एक सकारात्मक दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए आगे बढ़ता है.
बता दें कि पहले दिन का मुकाबला जूनियर वर्ग के बॉयज सिरडा आदर्श अकादमी और सिरडा व्हाइट के बीच में खेला गया. दूसरा मैच तूफान ब्रदर पंडोह बनाम और इवैक्स ग्रीन क्लब पलौहटा के बीच में खेला गया. तीसरा मैच सलापड़ बनाम स्पोर्ट्स क्लब और भडयाल के बीच में खेला गया. चौथा मैच सिरडा ए बनाम और तूफान क्लब गोहर के बीच में खेला गया.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का ऊना दौरे का आज दूसरा दिन, क्षेत्रवासियों को दी करोड़ों की सौगात