धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर मुख्यालय में बाजार में पड़ी गंदगी से अब प्रशासन भी तंग आ गया है. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बाजार की साफ-सफाई को लेकर एक संयुक्त बैठक की जिसमें धर्मपुर व्यापार मंडल के सदस्यों सहित पंचायत धर्मपुर के उपप्रधान राकेश कुमार व धर्मपुर तथा छपाणु के वार्ड सदस्य सहित नायब तहसीलदार ब्रम्हदास शर्मा, बीडीओ धर्मपुर करतार चंद सहित एएसआई हेमराज भी मौजूद रहे.
विस्तार पूर्वक हुई चर्चा
बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ती गंदगी से कैसे निजात पाया जाये इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और यह निणर्य लिया गया कि बाजार में स्थानीय पंचायत मस्ट्रोल पर तीन सफाई कर्मचारी रखेगी और उसके साथ प्रत्येक घर से व समस्त व्यापारियों से 100 रुपये प्रतिमाह लिया जाएगा.
बाजार में लगेंगे कैमरे
बाजार में करीब 6-7 कैमरे अलग-अलग जगह लगाए जाएंगे ताकि यहां एक तो सफाई की व्यवस्था बनी रहे. अगर कोई घटना या दुर्घटना होती है तो उसे ट्रेस करने में भी आसानी होगी. एसडीएम सुनील वर्मा ने बताया कि इसके साथ जो अवैध पार्किंग बाजार में हो रही है, उस पर भी नकेल कसने के आदेश पुलिस को दिये गये ताकि बाजार में कोई अपनी गाड़ी पार्क न करें.
धर्मपुर बाजार में वन वे ट्रेफिक पर विचार
वहीं, धर्मपुर बाजार में वन-वे ट्रैफिक करने पर भी विचार किया गया. जिसके लिए उपायुक्त मंडी को प्रस्ताव भेजा जाएगा और पब्लिक के नाम 115 के तहत नोटिस जारी किया जाएगा. जिसमें लोग अपनी आपत्तियों को दर्ज करवा सकते हैं. उसके बाद ही यह सिस्टम जारी होगा. धर्मपुर बाजार को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है और प्रशासन इसके लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट