ETV Bharat / state

जनवादी नौजवान सभा की छतरी इकाई ने किया 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन

सराज हल्के के छतरी में जनवादी नौजवान सभा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में नौजवान सभा के जनवादी आंदोलनों को गति देने के लिए 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया.

janvadi naujvaan sabha meeting in Saraj
फोटो.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:39 PM IST

सराज: जिला मंडी के सराज हल्के के छतरी में जनवादी नौजवान सभा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नौजवान सभा के जनवादी आंदोलनों को गति देने के लिए 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया.

इनके अलावा छतरी उपतहसील की आठ पंचायतों छतरी, बगड़ा थाच, झरेड़, बहल, बरयोगी, काकड़ाधार, मैहरीधार व गतु से सदस्यों को शामिल किया गया. सचिवालय कमेटी में विरेंद्र को अध्यक्ष, सुरजीत को सचिव, विकास को कोषाध्यक्ष, खेमू, सतीश, भगत सिंह को उपाध्यक्ष, कृष्ण, तनु, अमित, रोहित को सह सचिव चुना गया.

वहीं, प्रकाश, एपिल, दीपू, भानु, संतोष, दीपक, पूर्ण चंद, अनिल , तनुज राणा, सुशील, अशोक, चंद्रकांत, चेतन राणा व संतोष कुमार को सदस्य चुना गया. नौजवान सभा के अध्यक्ष विरेंद्र व सचिव सुरजीत ने जारी एक प्रेस कहा कि नौजवान सभा आने वाले समय मे छतरी क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर संघर्ष तेज करेगी.

उन्होंने कहा कि है छतरी के लिए जो घोषणाएं वर्तमान सरकार ने की है वो महज कागजों तक सीमित है. नौजवान सभा के नेताओं का कहना है कि उप तहसील छतरी के आईटीआई भवन का निर्माण कार्य अभी तक भी ठंडे बस्ते में है. इसके अलावा आधुनिक बस अड्डे की घोषणा भी कागजी बनकर रह गई है.

नौजवान सभा ने बैठक में तय किया कि हर पंचायत के अलग-अलग मुददों को चिन्हित कर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. नौजवान सभा ने छतरी में शौचालय की बदहाली को लेकर भी सरकार व प्रशासन की बेपरवाही पर रोष व्यक्त किया.

सराज: जिला मंडी के सराज हल्के के छतरी में जनवादी नौजवान सभा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नौजवान सभा के जनवादी आंदोलनों को गति देने के लिए 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया.

इनके अलावा छतरी उपतहसील की आठ पंचायतों छतरी, बगड़ा थाच, झरेड़, बहल, बरयोगी, काकड़ाधार, मैहरीधार व गतु से सदस्यों को शामिल किया गया. सचिवालय कमेटी में विरेंद्र को अध्यक्ष, सुरजीत को सचिव, विकास को कोषाध्यक्ष, खेमू, सतीश, भगत सिंह को उपाध्यक्ष, कृष्ण, तनु, अमित, रोहित को सह सचिव चुना गया.

वहीं, प्रकाश, एपिल, दीपू, भानु, संतोष, दीपक, पूर्ण चंद, अनिल , तनुज राणा, सुशील, अशोक, चंद्रकांत, चेतन राणा व संतोष कुमार को सदस्य चुना गया. नौजवान सभा के अध्यक्ष विरेंद्र व सचिव सुरजीत ने जारी एक प्रेस कहा कि नौजवान सभा आने वाले समय मे छतरी क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर संघर्ष तेज करेगी.

उन्होंने कहा कि है छतरी के लिए जो घोषणाएं वर्तमान सरकार ने की है वो महज कागजों तक सीमित है. नौजवान सभा के नेताओं का कहना है कि उप तहसील छतरी के आईटीआई भवन का निर्माण कार्य अभी तक भी ठंडे बस्ते में है. इसके अलावा आधुनिक बस अड्डे की घोषणा भी कागजी बनकर रह गई है.

नौजवान सभा ने बैठक में तय किया कि हर पंचायत के अलग-अलग मुददों को चिन्हित कर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. नौजवान सभा ने छतरी में शौचालय की बदहाली को लेकर भी सरकार व प्रशासन की बेपरवाही पर रोष व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.