धर्मपुर: उपमंडल की लौंगणी पंचायत के रहने वाले आईटीबीपी जवान दलीप सिंह डोगरा का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. लंबी बीमारी के बाद मंगलवार रात को उनका देहांत हो गया था. वीरवार को उनके पैतृक गांव उनका शव पंहुचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर को उनके बेटे अमन ने मुखाग्नि दी.
उनके निधन से जहां पूरा गांव गमगीन है, वहीं, उनका शव गांव में पहुंचने पर सभी की आंखों में आंसू आ गए. बता दें कि दलीप सिंह डोगरा कुल्लू में कार्यरत थे. वे पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में उपचाराधीन थे. जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहे दलीप सिंह डोगरा जिंदगी की जंग हार गये और उनका मंगलवार रात आईटीबीपी अस्पताल दिल्ली में देहांत हो गया.
दलीप सिंह डोगरा सब इंसपेक्टर के पद पर कार्यरत थे. उनके दो बेटियां व एक बेटा है. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों और धर्मपुर पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी. इस मौके पर धर्मपुर तहसीलदार नरेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे. वहीं, सैकड़ों लोग भी दलीप सिंह डोगरा की अतिंम विदाई में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: सरकाघाट पुलिस ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी, डीएसपी ने लोगों से की ये अपील