मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पधर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पंजोड़ी नाला पेयजल योजना का कार्य चार माह में पूरा हो जाएगा.
इस योजना के निर्माण से क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतें लाभान्वित होंगी. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पंजोड़ी नाला पेयजल योजना की देरी पर भी पूर्व सरकारों की आलोचना की.
महेंद्र सिंह ने कहा कि इस योजना का शिलान्यास 2006 में किया गया था. जिसके बाद पाइपें खरीदकर रेस्ट हाउसों का भी निर्माण कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद धरातल पर भी कोई भी कार्य नहीं किया गया.
पूर्व की सरकारों ने पंजोड़ी नाला पेयजल योजना की कोई सुध नहीं ली और ना ही इन 17 ग्राम पंचायतें की कोई चिंता की. महेंद सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र से 2007 और 2013 में पूर्व सरकारों के समय यहां से कैबिनेट मंत्री भी रहे चुके हैं, लेकिन आज दिन तक किसी ने भी पंजोड़ी नाला पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि द्रंग विधान सभा क्षेत्र में लकड़ी के सभी विद्युत खम्बों को तुरंत बदला जाए. लो वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए विभिन्न स्थानों पर नए विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएं. मंत्री ने द्रंग विधान सभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.
महेंद्र सिंह जल जीवन मिशन के तहत जोगिन्द्रनगर के शेष बचे क्षेत्रों को भी शामिल करें. उन्होंने खनन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन साईटों को चिन्हित कर उसका मास्टर प्लान बना कर प्रदेश सरकार को भेजें ताकि इन साईटों की नीलामी की जा सके.
वहीं, जल शक्ति मंत्री ने कहा कि महाशीर और ट्राउट किस्म की मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग मास्टर प्लान तैयार करेगा, जिससे लोगों को मत्स्य पालन के लिए प्रेरित किया जा सके. क्षेत्र में अनुकूल जलवायु के अनुरूप ट्राउट पालन को बढ़ावा दिया जाए और लुप्त हो रही महाशीर मछली प्रजाति को बचाने के लिए भी हर संभव प्रयास करें.
पढ़ें: खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर है ये गरीब परिवार, प्रशासन से नहीं मिली मदद