मंडी: जिला मंडी के रिवालसर में एचआरटीसी चालक द्वारा नशे में टल्ली होकर बस तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने का मामला सामने आया है. वहीं ड्राइवर की इस गैर जिम्मेदाराना व शर्मनाक हरकत के कारण यात्रियों की सांसे अटकी रहीं.
जानकारी के अनुसार रविवार को मंडी से दूसरा खाबू वाया रिवालसर रूट पर शाम के समय चलने वाली एचआरटीसी की बस को ड्राइवर ने नशे में धुत्त होकर मंडी से रिवालसर तक खूब भगाया. चालक ने बस को रिवालसर तक तो पहुंचा दिया लेकिन उससे आगे गंतव्य तक नहीं ले जा पाया.
जिसके बाद सवारियों को पैदल या फिर टैक्सी के माध्यम अपने घर जाना पड़ा. वहीं बस के ड्राइवर की इस हरकत की जानकारी पुलिस को बस में बैठी किसी सवारी ने फोन के माध्यम से दे गई थी. बस के ड्राइवर की हालत इतनी खराब थी कि उसनेबस को पैरापिट के साथ टकरा देने के कारण बस को क्षति भी पहुंचाई है.
सीएचसी रिवालसर में मेडिकल उपरांत ड्राइवर द्वारा शराब का सेवन पाया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी कर्ण सिंह ने की है. वहीं आरएम एचआरटीसी मंडी गोपाल शर्मा ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बस चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.