मंडी: सरकाघाट उपमंडल के जमनगलू सरकाघाट रूट पर यात्रियों से भरी एक एचआरटीसी बस सोमवार को दोपहर बाद अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई. इस दुर्घटना में किसी तरह के जानी नुकसान का समाचार नहीं है. बस पहाड़ी से टकराने पर सवारियों में चीख पुकार मच गई.
बस चालक की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने पर हादसा हुआ. इसकी सूचना सोशल मीडिया में भी वारयल हुई है, हालांकि निगम प्रबंधन इस तर्क से सहमत नहीं है और इसे गलत ठहरा रहा है. मामले में एचआरअीसी प्रबंधन जांच कर रहा है. मामले में लापरवाही बरतने पर बस चालक पर कार्रवाई हो सकती है.
बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थी. इस बीच एकाएक ही बस गर्ल्स स्कूल सरकाघाट के समीप मसेरन रोड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. बस चालक ने ब्रेक फेल होने दलील है, हालांकि बाद में बस चालक बिना किसी मैकेनिकल जांच के ही बस को ले आया. ऐसे में निगम प्रबंधन सवाल उठा रहा है कि यदि बस की ब्रेक फेल हुई थी तो बस को बिना मैकेनिकल जांच परख के फिर कैसे सड़क पर दौड़ाया गया. इस पर निगम प्रबंधन ने कड़ा संज्ञान लिया है और अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: तड़प-तड़प कर मर गया हादसे में घायल युवक, वीडियो बनाते रहे लोग