ETV Bharat / state

'छोटी काशी' में खूब उड़ा गुलाल, लोगों ने राज देव माधव राय के साथ खेली होली - himachal news

रंगों के त्योहार होली के अवसर पर कलरफुल हुई देवभूमि 'छोटी काशी' में खूब उड़ा गुलाल लोगों ने राज देव माधव राय के साथ खेली होली

'छोटी काशी' में खूब उड़ा गुलाल
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 5:07 PM IST

मंडी: रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देवभूमि कलरफुल हो गई है. वहीं, छोटी काशी में अधिष्ठाता भी रंगों का त्योहार मनाने के लिए मंदिर से बाहर निकलते हैं. बुधवार को अधिष्ठाता राज माधव राय की पालकी को मंदिर से बाहर निकला गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माधव राय के साथ खूब होली खेली.

'छोटी काशी' में खूब उड़ा गुलाल

बता दें कि रियासतकाल से राज माधव राय की भागीदारी होली पर्व में रही है. मंडी में होली मनाने के लिए सेरी मंच पहुंचने वाले लोग राज माधव राय को गुलाल लगाना नहीं भूलते हैं.

बुधवार सुबह से राज माधव राय होली के लिए मंदिर से बाहर विराजमान थे. यहां पहुंच रहे भग्तों ने उन्हें खूब रंग चढ़ाया और दिनभर यही दौर चलता रहा. दोपहर बाद राज माधव राय को पालकी में शहर का चक्कर लगवाया गया.

holi festival
'छोटी काशी' में खूब उड़ा गुलाल

परंपरा के अनुसार दोपहर बाद राज माधव राय भी पालकी में सवार होकर होली के मतवालों के साथ होली खेलने को सड़कों पर उतर आए. इस दौरान छोटी काशी कैहन्या पाल की जयकारों से गूंज उठी. राज माधव राय पर गुलाल फेंकने के लिए हर कोई आतुर दिखा. जगह-जगह लोग पालकी का इंतजार करते रहे. पालकी पहुंचते ही हर तरफ खूब उड़ा. जलेब मंदिर से चोहट्टा, समखेतर, भूतनाथ मंदिर होते हुए पालकी दोबारा वापिस मंडी पहुंची. इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

मंडी: रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देवभूमि कलरफुल हो गई है. वहीं, छोटी काशी में अधिष्ठाता भी रंगों का त्योहार मनाने के लिए मंदिर से बाहर निकलते हैं. बुधवार को अधिष्ठाता राज माधव राय की पालकी को मंदिर से बाहर निकला गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माधव राय के साथ खूब होली खेली.

'छोटी काशी' में खूब उड़ा गुलाल

बता दें कि रियासतकाल से राज माधव राय की भागीदारी होली पर्व में रही है. मंडी में होली मनाने के लिए सेरी मंच पहुंचने वाले लोग राज माधव राय को गुलाल लगाना नहीं भूलते हैं.

बुधवार सुबह से राज माधव राय होली के लिए मंदिर से बाहर विराजमान थे. यहां पहुंच रहे भग्तों ने उन्हें खूब रंग चढ़ाया और दिनभर यही दौर चलता रहा. दोपहर बाद राज माधव राय को पालकी में शहर का चक्कर लगवाया गया.

holi festival
'छोटी काशी' में खूब उड़ा गुलाल

परंपरा के अनुसार दोपहर बाद राज माधव राय भी पालकी में सवार होकर होली के मतवालों के साथ होली खेलने को सड़कों पर उतर आए. इस दौरान छोटी काशी कैहन्या पाल की जयकारों से गूंज उठी. राज माधव राय पर गुलाल फेंकने के लिए हर कोई आतुर दिखा. जगह-जगह लोग पालकी का इंतजार करते रहे. पालकी पहुंचते ही हर तरफ खूब उड़ा. जलेब मंदिर से चोहट्टा, समखेतर, भूतनाथ मंदिर होते हुए पालकी दोबारा वापिस मंडी पहुंची. इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

Intro:मंडी। छोटी काशी मंडी में अधिष्ठाता भी रंगों का त्योहार मनाने के लिए मंदिर से बाहर निकलते हैं। बुधवार को अधिष्ठाता राज माधव राय पालकी में सवार होकर मंदिर से बाहर निकले और जनता के साथ खूब होली खेली। बुधवार सुबह से राज माधव राय होली के लिए मंदिर से बाहर विराजमान थे। यहां पहुंच रहे लोगों ने उन्हें रंग चढ़ाया। दिनभर यह दौर चलता रहा। दोपहर बाद राज माधव राय पालकी में सवार हुए और शहर का चक्कर काटा।


Body:बुधवार दोपहर बाद राज माधव राय भी पालकी में सवार होकर होली के मतवालों के साथ होली खेलने को सड़कों पर उतर आए। इस दौरान छोटी काशी मंडी हाथी घोड़ा पाल की जय कैहन्या पाल की जयकारों से गूंज उठी। राज माधव राय पर गुलाल फेंकने के लिए हर कोई आतुर दिखा। जगह जगह लोग पालकी का इंतज़ार करते रहे। पालकी पहुंचते ही हर तरफ खूब उड़ा। जलेब मंदिर से चोहट्टा, समखेतर, भूतनाथ होते हुए दोबारा वापिस मंडी पहुंची। इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। राज माधव राय की जलेब के साथ ही मंडी में होली की मस्ती भी खत्म हो गई।


Conclusion:बता दें कि रियासतकाल से राज माधव राय की भागीदारी होली पर्व में रही है। मंडी में होली मनाने के लिए सेरी मंच पहुंचने वाले लोग राज माधव राय को गुलाल लगाना नहीं भूलते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.