धर्मपुर/मंडीः जालंधर-मंडी वायां हमीरपुर नेशनल हाइवे-70 को डबल लेन का कार्य जल्दी ही शुरू होने वाला है. मंगलवार को हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने एसडीएम कार्यालय धर्मपुर में इसे लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर, डीसी हमीरपुर हरिकेष मीणा, चीफ इंजिनियर नेशनल हाइवे शिमला व अन्य विभागीय और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे.
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को आदेश दिए कि एनएच 70 को हमीरपुर से मंडी तक डबल लेन किए जाने के लिए सभी कागजी औपचारिकताओं को 20 जून तक पूरा किया जाए और जो भी एफसीए केस बनने हैं, उन्हें तुंरत बनाकर 30 जून तक जमा करवाएं.
हमीरपुर से मंडी तक इस सड़क की होगी 124 किलोमीटर लंबाई
महेंद्र सिंह ने कहा कि हमीरपुर से मंडी तक इस मार्ग की कुल लम्बाई 124 किलोमीटर बनती है. बर्ल्ड बैंक से इस मार्ग को राशि स्वीकृत हुई है. दो तारीखें इसमें तय हुई है जिसमें सभी कागजी काम 20 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है और 30 जून तक एफसीए के केस जमा होने का लक्ष्य रखा है.
सड़क को बनाने के लिए बनाए गए तीन पैकेज
उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए तीन पैकेज बनाए गए हैं. इसमें पहला पैकेज हमीरपुर से पारच्छु तक का है और दुसरा पारच्छु से कुल्हाण तक है और तीसरा पैकेज कुल्हाण से मंडी तक का है. पहले पैकेज की टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्दी ही टैंडर लगाकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि इस नेशनल हाइवे के डबल लेने होने से जिला हमीरपुर और मंडी के साथ ही प्रदेश भर को लोगों को लाभ मिलेगा और विकास के नए अवसर भी पैद होंगे.
ये भी पढ़ें- जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर ट्रिप्पल-टी पर कर रहा काम: CMO कांगड़ा
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1: कांगड़ा में आज से खुलेगे शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर अभी रहंगे बंद