सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सरकार शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपयों के बजट का प्रावधान कर रही है. नगर परिषद सुंदरनगर (Municipal Council Sundernagar) द्वारा शहर के वार्ड नंबर-4 सलाह में स्थित ऐतिहासिक जवाहर पार्क (Jawahar Park in Sundernagar) में 25 लाख रुपयों की लागत से नीलगिरी घास लगाने के लिए तीन ऑनलाइन टेंडर भी आमंत्रित कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
वहीं, पार्क के सौंदर्यीकरण पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सवाल खड़े (congress spokesperson on jairam government) किए हैं. पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जवाहर पार्क में हर वर्ष राज्यस्तरीय देवता और नलवाड़ मेला (nalwar fair in sundernagar) आयोजित किया जाता है. अगर इस मैदान पर घास लगाई जाती है तो यह पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग होगा. उन्होंने नगर परिषद और प्रशासन को सुझाव दिया कि इस पैसे का शहर के अन्य कार्य के लिए प्रयोग करें, ताकि शहर को और सुंदर बनाया जा सके.
कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि इस मैदान में आयोजित होने वाले बड़े आयोजनों में हजारों लोगों के हजूम, दुकानें तथा व्यवसायिक डोम आदि लगाए जाने की वास्तविकता को नजर अंदाज कर नगर परिषद कार्यालय आनन-फानन में निर्णय लेकर लाखों रुपयों के सरकारी धन को बर्बाद करने पर आमादा हो गई है.
नगर परिषद सुंदरनगर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया (executive officer of municipal council sundernagar urvashi walia) ने कहा कि जवाहर पार्क में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी राशि से शहर को हराभरा रखने के लिए घास लगाई जा रही है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस कार्य को लेकर नगर परिषद द्वारा 3 टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. जवाहर पार्क को करीब 25 लाख की लागत से हराभरा किया जा रहा है.
एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमौत्रा (sdm sundernagar on jawahar park) ने कहा कि जवाहर पार्क के लगभग 85 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में घास लगाकर इसे जल्द ग्रीन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घास लगने के बाद मैदान स्वास्थ्य के लिए भी एक वरदान साबित होगा, जिसके लिए प्रयास जारी है.
गौरतलब है कि जवाहर पार्क सुंदरनगर शहर (Jawahar Park in Sundernagar) में एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां पर पिछले कई दशकों से सालभर सभी बड़े आयोजन आयोजित किए जाते हैं. इस मैदान पर प्रतिवर्ष राज्यस्तरीय नलवाड़ और देवता मेला, राजनीतिक रैलियां, स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस, दशहरा मेला, दुर्गा पूजा सहित अन्य बड़े धार्मिक व सामाजिक आयोजन किए जाते हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव-2017 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मंडी जिला की एकमात्र रैली का आयोजन भी इसी मैदान में किया गया था.