मंडी: हर वर्ष की भांति इस बार भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी पुलिस द्वारा आम जनता को जागरूक करने के लिए ‘‘नशा निवारण व तम्बाकू निषेध” विषय पर शिवरात्रि हाफ मैराथन-2023 ( पुरुष व महिला) का आयोजन ऐतिहासिक सेरी मंच से किया गया. जिसमें 120 प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्ग में अपनी उपस्थिति दर्ज की. सेरी मंच से प्रतिभागियों को शालिनी अग्निहोत्री पुलिस अधीक्षक मंडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर, विधायक धर्मपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा लोगों से आह्वान किया गया कि लोग नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें व अपने आप को कसरत के द्वारा तंदरुस्त रखें. पुरुषों के आयोजित 21 किलोमीटर हाफ मैराथन मे राजेंद्र कुमार, पुत्र होशियार सिंह, निवासी पाली, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह जिला, मंडी ने प्रथम स्थान, अनिश ने द्वितीय स्थान तथा पवन कुमार जिला चंबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विजेताओं को मुख्यतिथि द्वारा क्रमशः 15,000, 7,500 तथा 5,000 रुपये के नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया. महिला वर्ग के लिए 11 किलोमीटर हाफ मैराथन मे कनीजो जिला चम्बा ने प्रथम स्थान, गार्गी शर्मा जिला कांगड़ा ने दूसरा स्थान तथा शिया देवी जोगिन्द्रनगर ने तृतीय स्थान हासिल किया. इन्हें भी क्रमश 12,000, 7,500, 5,000 रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि खेलें शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी हैं और आने वाले समय में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि युवा नशे से दूर रह सके.
ये भी पढे़ं: राजेंद्र राणा के बेटे की शादी में पहुंची कई बड़ी हस्तियां, अब चंडीगढ़ में होगी ग्रैंड रिसेप्शन