करसोग: जिला मंडी के करसोग विकासखंड में वर्ष 2020-21 के लिए मनरेगा कार्यों के लिए करोड़ों की शेल्फे डाली जाएगी. इसके लिए सभी 54 पंचायतों में 15 अगस्त को ग्राम सभा की बैठकें आयोजित होंगी. इस दिन आयें ग्राम सभा में, यहां मनरेगा में डाली करोड़ों की शेल्फ़े करसोग कार्यालय से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं.
इन आदेशों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 11 बजे ग्राम सभा बैठक शुरू होगी. कोरम पूरा होने पर इन बैठकों में सबसे पहले अगले वित्त वर्ष के लिए मनरेगा की शेल्फे डाली जाएगी. करसोग विकासखंड में हर साल 15 अगस्त को मनरेगा की शेल्फे डाली जाती है, जिन्हें बाद में पंचायत समिति और जिला परिषद की अप्रूवल के लिए भेजा जाता है.
यहां से अप्रूवल मिलने के बाद ही बीडीओ ऑफिस से मनरेगा के तहत मस्टररोल जारी करने की स्वीकृति मिलती है. चालू वित्त वर्ष में करसोग विकासखंड में मनरेगा के कार्यों के लिए रिकॉर्ड 103 करोड़ के बजट अप्रूव हुआ है. यानी हर पंचायत में मनरेगा के तहत औसतन करीब 2 करोड़ के कार्य होंगे.
बीपीएल सूची की भी होगी समीक्षा
स्वतंत्रता दिवस को आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों बीपीएल परिवारों की सूची की भी समीक्षा होगी. बीडीओ ऑफिस से जारी आदेशों के अनुसार जुलाई महीने में आयोजित विशेष ग्राम सभा की बैठकों में जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ था, ऐसे पंचायतों में कोरम पूरा होने की स्थिति में बीपीएल सूची की समीक्षा की जा सकती है. इसके अतिरिक्त प्रधान और ग्राम सभा की अनुमति से गांव से संबंधित विकासकार्य के अन्य एजेंडा भी बैठक में रखा जा सकता है. ग्राम सभा की बैठकों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है.
ग्राम सभा की बैठकों के लिए आदेश जारी: बीडीओ
बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि सभी पंचायत सचिवों को ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने के आदेश जारी किए गए हैं. उनका कहना है कि इन बैठकों में अगले वित्त वर्ष के लिए मनरेगा की शेल्फ़े डाली जाएगी.