करसोग: प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार हर विधानसभा क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम का निर्माण करेगी. इसके तहत चार से पांच पंचायतों को मिलाकर एक मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा. जिसमें कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल सहित इनडोर जिम्नेजियम होगा. जहां युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारा जाएगा. खेल मैदान के निर्माण के लिए सरकार 15 लाख देगी.
इसके अतिरिक्त अन्य एजेंसी जैसे 15 वां वित्तायोग में भी यह जरूरी कर दिया गया है कि पंचायतें 15 लाख खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्पेयर करें. खेल मैदान के निर्माण के लिए मनरेगा की लेबर को भी पूल किया जाएगा.
इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ती है तो खेल विभाग भी और पैसा देंगे ताकि हर विधान सभा क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम बन सके. प्रदेश में खेल मैदान विकास योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड बनाने के लिए कैबिनेट में 50 करोड़ अनाउंस किए किया है. इसके अतिरिक्त खेलो इंडिया के तहत हर पंचायत में एक खेल का मैदान निर्माण के लिए भी कार्य चल रहा है.
मूवमेंट खड़ा करेगी सरकार
प्रदेश में नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए सरकार मूवमेंट खड़ा करेगी. इसके लिए युवाओं की एक कमेटी गठित की जाएगी. यह कमेटी गंगाजल हाथों में लेकर संकल्प करेगी कि खेल में वही बच्चा हिस्सा लेगा, जो नशे से दूर रहेगा. सरकार का मकसद खेल मैदान का निर्माण नशे के खिलाफ भी एक मुहिम चलना है. सरकार बच्चों को रक्तदान और सफाई अभियान के बारे में प्ररेणा देगी.
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि खेल मैदान विकास योजना के तहत सरकार हर विधायक को दो खेल मैदान के निर्माण के लिए 15-15 लाख देगी. इसके लिए पिछली कैबिनेट में 50 करोड़ अनाउंस किए गए हैं. इसके अतिरिक्त अन्य यूजर एजेंसी 15 वां वित्तायोग में भी जरूरी कर दिया है कि 15 लाख स्पेयर करें.