मंडी: सिंचाई व बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के रखोह गांव में करीब 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थय केन्द्र की आधारशिला रखी.
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने परंपरागत खेती से हटकर नकदी फसलों को खेतों में बोने का सुझाव दिया. वहीं, एशियन बैंक के सहयोग से 1688 करोड़ रुपये के फलदार पौधे 20 हजार हेक्टयेर में लगाने की बात कही.
सिंचाई मंत्री ने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए काम किया जा रहा है.