ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फल वैज्ञानिक डॉक्टर चिरंजीत परमार का निधन, कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे लड़ाई - फल वैज्ञानिक डॉक्टर चिरंजीत परमार का निधन

Fruit Scientist Dr Chiranjit Parmar: जिला मंडी से संबंध रखने वाले फल वैज्ञानिक डॉ. चरणजीत सिंह का आज निधन हो गया. बता दें कि डॉ. परमार की बागवानी क्षेत्र में अहम भूमिका रही है. खास तौर पर जंगली फलों के शोध में उनका अहम योगदान रहा है. वहीं, पिछले पंद्रह सालों से डॉ. परमार दुनिया में पाए जाने वाले तमाम भोज्य फलों के ऑनलाइन विश्वकोष 'फ्रूटीपीडिया' का संकलन कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

fruit scientist Dr Chiranjit Parmar
फल वैज्ञानिक डॉ. चिरंजीत परमार का कैंसर से निधन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 3:57 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फल वैज्ञानिक डॉ. चरणजीत सिंह का आज सवेरे निधन हो गया है. डॉ. परमार ने जेलरोड़ स्थित अपने आवास में 7:30 बजे अंतिम सांस ली. मंडी शहर के हनुमान घाट में स्थित श्मशानघाट में डॉ. परमार अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि डॉक्टर परिवार पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पीजीआई चंडीगढ़ में उनका इलाज चल रहा था. डॉ. परमार की बागवानी क्षेत्र में अहम भूमिका रही है. खास तौर पर जंगली फलों के शोध में उनका अहम योगदान रहा है.

डॉ. परमार ने कई किताबें लिखी हैं: बागवानी के क्षेत्र में अपने शोध को लेकर डॉक्टर परमार ने कई किताबें भी लिखी हैं. वहीं, शोध को लेकर डॉक्टर परमार दो दर्जन से अधिक देश की यात्रा भी कर चुके हैं. उनके आकस्मिक निधन पर बागवानी क्षेत्र से लेकर तमाम बड़े लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं. बता दें कि गौरतलब है कि डॉक्टर चरणजीत परमार का जन्म 1939 में हुआ था. डॉ. परमार ने मंडी शहर के बिजय हाई स्कूल से सन् 1955 में दसवीं और उसके बाद कृषि कॉलेज लुधियाना से 1959 में एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री हासिल की. 1961 में वहीं से हॉर्टिकल्चर में एमएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा पास की. बाद में इन्होंने 1972 में उदयपुर विश्वविद्यालय से फल विज्ञान में एचडी की. पने 61 वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने हिमाचल सरकार, बहुत से भारतीय तथा विदेशी विश्वविद्यालय, और कई देशी और विदेशी कंपनियों के लिए कार्य किया. ये दुनिया के लगभग सभी भौगोलिक भागों में कार्य कर चुके हैं. ये अपने काम के सिलसिले में दुनिया के सभी प्रायद्वीपों के 34 देशों की यात्रा कर चुके हैं.

जंगली फलों का किया अध्यययन: डॉक्टर परमार भारत के पहले फल वैज्ञानिक थे जिन्होंने पहाड़ों पर पाए जाने वाले जंगली फलों का अध्ययन किया और उन पर शोध की. इन्हें पूरे विश्व में हिमालय में पाए जाने वाले जंगली फलों के विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता रहा है. इन्होंने हिमालय में पाए वन्य फलों पर तीन पुस्तकें, एक सीडी रोम और दर्जनों लेख लिखे हैं. इनको ऐसे फलों के उपयोग के सिलसिले रिसर्च या भाषण देने के लिए विदेशों से भी निमंत्रण आते थे. डॉक्टर परमार एक प्रौलिफिक राइटर भी थे. उनके फल संबंधी सैकड़ों लेख भारतीय और विदेशी समाचार पत्रों ओर पत्रिकाओं में छप चुके हैं. इनके द्वारा चालू की गई साप्ताहिक कार्टून स्ट्रिप 'फ्रूट फैक्ट्स' ट्रिब्यून में तीन वर्ष तक छपती रही. इसी तरह हिन्दुस्तान टाइम्ज़ की साप्ताहिक पृष्ठ 'एच टी एग्रीकल्चर' में इनके लेख नियमित रूप से ढाई साल तक छपते रहे.

पिछले पंद्रह सालों से डॉ. परमार दुनिया में पाए जाने वाले तमाम भोज्य फलों के ऑनलाइन विश्वकोष 'फ्रूटीपीडिया' का संकलन कर रहे थे. इस विश्वकोष में दुनिया के 562 विभिन्न फलों की जानकारी उपलब्ध है. इस विश्वकोष को प्रतिदिन 1000 से 1500 लोग देखते हैं और अब तक कुल मिला कर 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. डॉ. परमार ने आईआईटी मंडी के कमांद कैम्पस में बोटैनिकल गार्डेन लगवाया है जिसमे अन्य किस्मों के पेड़ों के साथ पहली बार काफल, दाडू, चार किस्मों के आक्खे और लिंगड़, तरडी, दरेघल लोकप्रिय फल और सब्जियों के ब्लॉक भी लगवाए हैं ताकि नए लोग और युवा पीढ़ी भी इन पौधों से परिचित हो सकें.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के बिलासपुर में स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग, वीडियो देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फल वैज्ञानिक डॉ. चरणजीत सिंह का आज सवेरे निधन हो गया है. डॉ. परमार ने जेलरोड़ स्थित अपने आवास में 7:30 बजे अंतिम सांस ली. मंडी शहर के हनुमान घाट में स्थित श्मशानघाट में डॉ. परमार अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि डॉक्टर परिवार पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पीजीआई चंडीगढ़ में उनका इलाज चल रहा था. डॉ. परमार की बागवानी क्षेत्र में अहम भूमिका रही है. खास तौर पर जंगली फलों के शोध में उनका अहम योगदान रहा है.

डॉ. परमार ने कई किताबें लिखी हैं: बागवानी के क्षेत्र में अपने शोध को लेकर डॉक्टर परमार ने कई किताबें भी लिखी हैं. वहीं, शोध को लेकर डॉक्टर परमार दो दर्जन से अधिक देश की यात्रा भी कर चुके हैं. उनके आकस्मिक निधन पर बागवानी क्षेत्र से लेकर तमाम बड़े लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं. बता दें कि गौरतलब है कि डॉक्टर चरणजीत परमार का जन्म 1939 में हुआ था. डॉ. परमार ने मंडी शहर के बिजय हाई स्कूल से सन् 1955 में दसवीं और उसके बाद कृषि कॉलेज लुधियाना से 1959 में एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री हासिल की. 1961 में वहीं से हॉर्टिकल्चर में एमएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा पास की. बाद में इन्होंने 1972 में उदयपुर विश्वविद्यालय से फल विज्ञान में एचडी की. पने 61 वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने हिमाचल सरकार, बहुत से भारतीय तथा विदेशी विश्वविद्यालय, और कई देशी और विदेशी कंपनियों के लिए कार्य किया. ये दुनिया के लगभग सभी भौगोलिक भागों में कार्य कर चुके हैं. ये अपने काम के सिलसिले में दुनिया के सभी प्रायद्वीपों के 34 देशों की यात्रा कर चुके हैं.

जंगली फलों का किया अध्यययन: डॉक्टर परमार भारत के पहले फल वैज्ञानिक थे जिन्होंने पहाड़ों पर पाए जाने वाले जंगली फलों का अध्ययन किया और उन पर शोध की. इन्हें पूरे विश्व में हिमालय में पाए जाने वाले जंगली फलों के विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता रहा है. इन्होंने हिमालय में पाए वन्य फलों पर तीन पुस्तकें, एक सीडी रोम और दर्जनों लेख लिखे हैं. इनको ऐसे फलों के उपयोग के सिलसिले रिसर्च या भाषण देने के लिए विदेशों से भी निमंत्रण आते थे. डॉक्टर परमार एक प्रौलिफिक राइटर भी थे. उनके फल संबंधी सैकड़ों लेख भारतीय और विदेशी समाचार पत्रों ओर पत्रिकाओं में छप चुके हैं. इनके द्वारा चालू की गई साप्ताहिक कार्टून स्ट्रिप 'फ्रूट फैक्ट्स' ट्रिब्यून में तीन वर्ष तक छपती रही. इसी तरह हिन्दुस्तान टाइम्ज़ की साप्ताहिक पृष्ठ 'एच टी एग्रीकल्चर' में इनके लेख नियमित रूप से ढाई साल तक छपते रहे.

पिछले पंद्रह सालों से डॉ. परमार दुनिया में पाए जाने वाले तमाम भोज्य फलों के ऑनलाइन विश्वकोष 'फ्रूटीपीडिया' का संकलन कर रहे थे. इस विश्वकोष में दुनिया के 562 विभिन्न फलों की जानकारी उपलब्ध है. इस विश्वकोष को प्रतिदिन 1000 से 1500 लोग देखते हैं और अब तक कुल मिला कर 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. डॉ. परमार ने आईआईटी मंडी के कमांद कैम्पस में बोटैनिकल गार्डेन लगवाया है जिसमे अन्य किस्मों के पेड़ों के साथ पहली बार काफल, दाडू, चार किस्मों के आक्खे और लिंगड़, तरडी, दरेघल लोकप्रिय फल और सब्जियों के ब्लॉक भी लगवाए हैं ताकि नए लोग और युवा पीढ़ी भी इन पौधों से परिचित हो सकें.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के बिलासपुर में स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग, वीडियो देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.