ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना के 4 नए मामले, जोगिन्द्रनगर में 2 वर्षीय बच्ची भी संक्रमित - corona positive cases

मंडी में देर शाम तक चार और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से दो मामले जोगिन्द्र नगर, एक सरकघाट और एक मामला जोनल अस्पताल मंडी से सामने आया है. बुधवार को देर शाम पांच बजे तक मंडी में अब तक कोरोना के सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन्हें मिलाकर अब मंडी में एक्टिव केस की संख्या 87 हो पहुंच गई है.

ner chowk medical college
ner chowk medical college
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:21 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के पांच बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंडी में कोरोना संक्रमण के चार और नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो जोगिन्द्रनगर से दो वर्षीय बच्ची और 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों के सैंपल सीएच जोगिन्द्र नगर में लिए गए थे.

बताया जा रहा है कि दो वर्षीय बच्ची अपने माता पिता के साथ कर्नाटक से जोगिन्द्र नगर आई थी, जिन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया था. वहीं, दो वर्षीय बच्चे के माता-पिता की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 48 वर्षीय दूसरा व्यक्ति एसएससी के जवान बताया जा रहा है जो अरुणाचल से 20 जुलाई को छुट्टी अपने घर आया था और प्रशासन ने होम क्वारंटाइन में रखा था.

कोरोना का तीसरा मामला सरकाघाट तहसील के तहत गांव चौक में सामने आया है. जिसमें 25 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस युवक का सैंपल बल्द्वाडा हॉस्पिटल में लिया गया था. यह 25 वर्षीय युवक बेंगलुरु से अपने घर लौटा था और यह बेंगलुरु में एक होटल में काम करता है. यह युवक भी होम क्वारंटाइन में रह रहा था.

चौथा कोरोना का मामला जोनल अस्पताल मंडी में भी सामने आया है. जहां 36 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. इस महिला का सैंपल जोनल अस्पताल मंडी में ही लिया गया था. संक्रमित महिला मंडी के समखेतर की रहने वाली है. समखेतर के रहने वाली या महिला जोनल अस्पताल मंडी में सफाई कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला धर्मपुर की रहने वाली है और समखेतर में किराए के मकान में रहते हैं.

आपको बता दें कि मंडी जिला में बुधवार को अब तक सात नए मामले सामने आ चुके हैं. मंडी टाउन एरिया में बुधवार को अभी तक दो मामले सामने आ चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 87 पहुंच गया है.

पढ़ें: ई-पीटीएम से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों से कर पाएंगे संवाद, समग्र शिक्षा की ओर से नई पहल

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के पांच बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंडी में कोरोना संक्रमण के चार और नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो जोगिन्द्रनगर से दो वर्षीय बच्ची और 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों के सैंपल सीएच जोगिन्द्र नगर में लिए गए थे.

बताया जा रहा है कि दो वर्षीय बच्ची अपने माता पिता के साथ कर्नाटक से जोगिन्द्र नगर आई थी, जिन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया था. वहीं, दो वर्षीय बच्चे के माता-पिता की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 48 वर्षीय दूसरा व्यक्ति एसएससी के जवान बताया जा रहा है जो अरुणाचल से 20 जुलाई को छुट्टी अपने घर आया था और प्रशासन ने होम क्वारंटाइन में रखा था.

कोरोना का तीसरा मामला सरकाघाट तहसील के तहत गांव चौक में सामने आया है. जिसमें 25 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस युवक का सैंपल बल्द्वाडा हॉस्पिटल में लिया गया था. यह 25 वर्षीय युवक बेंगलुरु से अपने घर लौटा था और यह बेंगलुरु में एक होटल में काम करता है. यह युवक भी होम क्वारंटाइन में रह रहा था.

चौथा कोरोना का मामला जोनल अस्पताल मंडी में भी सामने आया है. जहां 36 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. इस महिला का सैंपल जोनल अस्पताल मंडी में ही लिया गया था. संक्रमित महिला मंडी के समखेतर की रहने वाली है. समखेतर के रहने वाली या महिला जोनल अस्पताल मंडी में सफाई कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला धर्मपुर की रहने वाली है और समखेतर में किराए के मकान में रहते हैं.

आपको बता दें कि मंडी जिला में बुधवार को अब तक सात नए मामले सामने आ चुके हैं. मंडी टाउन एरिया में बुधवार को अभी तक दो मामले सामने आ चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 87 पहुंच गया है.

पढ़ें: ई-पीटीएम से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों से कर पाएंगे संवाद, समग्र शिक्षा की ओर से नई पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.