कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा एक कैदी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. आरोपी की पहचान रजत उर्फ रज्जू के रूप में हुई है. जो वार्ड नंबर 7, डूंगा बाजार मंदिर रोड, कांगड़ा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ चोरी और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले गगल और कांगड़ा पुलिस थाना में मामले दर्ज हैं. इन मामलों में आरोपी जिला कारागार धर्मशाला में कैद था. आज बुधवार को आरोपी की कोर्ट में पेशी थी, इस दौरान आरोपी पुलिस का चकमा देकर फरार हो गया.
धर्मशाला कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस गिरफ्त से कैदी भागने में सफल हो गया. जिसके बाद से ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने कैदी के दाड़ी की तरफ छुपे होने की संभावना जताई है. जिसके चलते उसे दाड़ी के अलावा आसपास के क्षेत्रों में ढूंढा जा रहा है.
मामले की जानकारी एसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने दी. कांगड़ा एसपी हितेश लखनपाल ने कहा, "धर्मशाला कोर्ट में पेशी के लिए आया कैदी फरार हो गया. कैदी की तलाश जारी है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा".
कांगड़ा एसपी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस द्वारा नाके भी लगाए गए हैं. हर आने जाने वाली गाड़ियों की भी पुलिस कड़ी से निगरानी कर रही है. पुलिस ने जिला कांगड़ा के साथ लगते बॉर्डर एरिया में भी अतिरिक्त पुलिस बल को लगा दिया है. जल्द ही फरार आरोपी को फिर से पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जेल के कैदी करेंगे कटिंग-शेव और फेशियल, कार वॉशिंग से कर रहे हर महीने एक लाख का कारोबार