ETV Bharat / state

दूसरे प्रदेशों में कोरोना के बिगड़ते हालातों से सीख लें CM जयराम ठाकुरः सोहन लाल - मुख्यमंत्री को पूर्व सीपीएस की नसीहत

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को लेकर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अन्य राज्यों में बिगड़े हालात से सीख लेने की नसीहत दी है. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अन्य राज्यों में बिगड़े हुए हालात से समय रहते सबक लें.

FORMER CPS SOHAL LAL STATEMENT ON CM JAIRAM THAKUR ABOUT CORONA
दूसरे प्रदेशों में कोरोना के बिगड़ते हालातों से सीख लें CM जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:03 PM IST

मंडी: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को लेकर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अन्य राज्यों में बिगड़े हालात से सीख लेने की नसीहत दी है. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से एसओपी जारी तो हो रही है, लेकिन इन एसओपी को कड़ाई से लागू करवाने के लिए सरकार के पास किस प्रकार का तंत्र मौजूद नहीं है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही सरकार

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए तो दिशा-निर्देश जारी कर देती है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से पद्धर में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवेहलना की गई. सरकार के की ओर से मंडी में शिवरात्रि मेला आयोजित कर भी सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम अवहेलना की गई.

वीडियो.

मुख्यमंत्री को पूर्व सीपीएस की नसीहत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अन्य राज्यों में बिगड़े हुए हालात से समय रहते सबक लें. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में कुंभ मेले का आयोजन हुआ और अब यह महामारी पूरे देश में फैल रही है. यह एक चिंतनीय विषय है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने भाषणों में सिराजी होने को लेकर बड़े-बड़े बयान देते हैं, लेकिन यह सब हवा-हवाई बातें हैं. सोहन लाल ठाकुर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बाकी सब छोड़कर इस महामारी से बचाव को लेकर कार्य करने की ओर ध्यान दें.

ये भी पढ़ेंः शिमला में क्वारंटाइन सेंटर से IGMC के सुरक्षा कर्मियों को जबरन निकाला जा रहा है बाहर, जानें वजह

मंडी: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को लेकर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अन्य राज्यों में बिगड़े हालात से सीख लेने की नसीहत दी है. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से एसओपी जारी तो हो रही है, लेकिन इन एसओपी को कड़ाई से लागू करवाने के लिए सरकार के पास किस प्रकार का तंत्र मौजूद नहीं है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही सरकार

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए तो दिशा-निर्देश जारी कर देती है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से पद्धर में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवेहलना की गई. सरकार के की ओर से मंडी में शिवरात्रि मेला आयोजित कर भी सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम अवहेलना की गई.

वीडियो.

मुख्यमंत्री को पूर्व सीपीएस की नसीहत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अन्य राज्यों में बिगड़े हुए हालात से समय रहते सबक लें. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में कुंभ मेले का आयोजन हुआ और अब यह महामारी पूरे देश में फैल रही है. यह एक चिंतनीय विषय है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने भाषणों में सिराजी होने को लेकर बड़े-बड़े बयान देते हैं, लेकिन यह सब हवा-हवाई बातें हैं. सोहन लाल ठाकुर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बाकी सब छोड़कर इस महामारी से बचाव को लेकर कार्य करने की ओर ध्यान दें.

ये भी पढ़ेंः शिमला में क्वारंटाइन सेंटर से IGMC के सुरक्षा कर्मियों को जबरन निकाला जा रहा है बाहर, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.