मंडी: जिला के गोहर उपमंडल के केलोधार में एक टैंपो खाई में गिर गया. इस हादसे में वन रक्षक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक हरीश कुमार रिटायर्ड फौजी था और वन रक्षक के रुप में अपनी सेवीएं दे रहा था. हरीश कुमार अपने घर नागचला से टैंपो में सवार होकर डयूटी के लिए केलोधार जा रहा था. तभी टैंपो 800 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे हरीश कुमार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: अमर्यादित बयानबाजी पर पूर्व CM धूमल का बड़ा बयान, नेताओं को दी नसीहत
मृतक का शव सड़क से 300 मीटर नीचे खाई से बरामद किया गया. घटना के बाद हादसे की जानकारी थरजून पंचायत की प्रधान जबना चौहान ने पुलिस को दी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि एक टैंपो 800 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में वन रक्षक की मौत हो गई. बारिश होने के चलते शव को खाई से निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व CM वीरभद्र सिंह को राहत, HC ने ट्रायल कोर्ट को जारी किये निर्देश