मंडी: सुंदरनगर में सोशल मीडिया पर फेक अश्लील वीडियो के साथ एक परिवार के फोटोज को वायरल कर परिवार को बदनाम करने का मामला सामने आया है. फेक वीडियो और फोटोज वायरल होने से पीड़ित परिवार को मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है.
वायरल किए गए फोटोज पर पीड़ित परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई है. जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर में गुरुवार को एक अश्लील वीडियो के साथ परिवार की फोटोज को फेसबुक से अपलोड कर एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो के साथ वाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया गया.
पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी उनके ही रिश्तेदार ने दी. परिवार के सदस्यों ने जब वीडियो देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मामले की शिकायत लेकर पीड़ित परिवार सुंदरनगर पुलिस थाने पहुंचा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है.