मंडीः जोगिन्द्रनगर शहरी निकाय चुनाव के 7 वार्डों के लिए हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह पाया जा रहा है. चुनाव में महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाता मतदान कर रहे हैं तो वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी खासा उत्साह पाया जा रहा है.
ठंड के बावजूद हमारे बुजुर्ग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. इस दौरान वार्ड नम्बर 6 लोअर सेरी से 85 वर्षीय कृष्णा देवी, वार्ड नम्बर 4 समलोट से 83 वर्षीय राम प्रकाश और 80 वर्षीय ज्ञान ने भी अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इस दौरान जब इन बुजुर्गों से बातचीत की तो इनका कहना है कि वे वर्षों से लोकसभा, विधानसभा तथा पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों में वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इस बार भी वे मतदान करने के लिए पीछे नहीं रहे और सरकार की ओर से दिए गए इस लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया है.
पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी दिखा उत्साह
नगर निकाय चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. वार्ड नम्बर 1 में पहली बार मतदान करने पहुंचे शुभम ठाकुर से बातचीत की तो वे मतदान को लेकर इतने उत्साहित थे कि उन्होंने कहा कि वे पहले मतदान करेंगे उसके बाद उन्हें होने वाले इस अनुभव को सबके साथ साझा करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान करने के बाद उन्हे बेहद अच्छा महसूस हो रहा है. शुभम का कहना है कि वह भविष्य में भी इसी तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करता रहूंगा, ताकि एक अच्छी सरकार और उम्मीदवार को चुना जा सके.
वार्ड नम्बर 6 में मतदान करने पहुंचे अरमान ठाकुर भी पहली बार मतदान करने को लेकर बेहद खुश नजर आए. उनका कहना है कि सरकार की ओर से दिए गए इस लोकतांत्रिक अधिकार को इस्तेमाल करते हुए उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है और कहा कि मताधिकार के माध्यम से वे अपना मनपसंद उम्मीदवार का चुनाव कर सकते हैं.
जोगिन्दर नगर शहरी निकाय चुनाव में मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह पाया जा रहा है जिसमें पहली बार मतदान कर रहे युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. इसी तरह बुजुर्ग और महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में वोट करने अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- डलहौजी नगर परिषद के 11 वार्ड में हुआ मतदान, महिला मतदाता का दिखा रुझान, बदलाव को लेकर जनता ने दिया वोट