ETV Bharat / state

सुंदरनगर के चांगर वार्ड में पानी के लिए मचा हाहाकार, पिछले 5 दिन से बंद है पेयजल सप्लाई - Changar ward of Sundernagar

सुंदरनगर के तहत वार्ड नंबर 10 चांगर में पिछले 5 दिनों से पेयजल को लेकर लोगों में शोर मचा हुआ है. इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा से मिला और पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया. वहीं, दूसरी ओर कार्यालय परिसर के बाहर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया.

पेयजल सप्लाई
पेयजल सप्लाई
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:44 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले वार्ड नंबर 10 चांगर में पिछले 5 दिनों से पेयजल को लेकर लोगों में शोर मचा हुआ है. इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा से मिला और पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया.

वहीं, दूसरी ओर कार्यालय परिसर के बाहर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि उनके घर में नहाने के लिए पानी दूर की बात है. पीने के लिए पानी की बूंद तक नहीं है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोगों को जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

मौके पर अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने सहायक अभियंता को लोगों की समस्या से अवगत करवाया और समय रहते प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र में चली आ रही पानी की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए.

सहायक अभियंता रजत गर्ग का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण पेयजल की समस्या सुचारू करने में विलंब हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर होगी.

पढ़ें: मंडी में बिजली बोर्ड एंप्लाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन

सुंदरनगर/मंडी: नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले वार्ड नंबर 10 चांगर में पिछले 5 दिनों से पेयजल को लेकर लोगों में शोर मचा हुआ है. इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा से मिला और पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया.

वहीं, दूसरी ओर कार्यालय परिसर के बाहर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि उनके घर में नहाने के लिए पानी दूर की बात है. पीने के लिए पानी की बूंद तक नहीं है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोगों को जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

मौके पर अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने सहायक अभियंता को लोगों की समस्या से अवगत करवाया और समय रहते प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र में चली आ रही पानी की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए.

सहायक अभियंता रजत गर्ग का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण पेयजल की समस्या सुचारू करने में विलंब हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर होगी.

पढ़ें: मंडी में बिजली बोर्ड एंप्लाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.