मंडी: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की रोकथाम और इस विपदा की स्थिति में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए कई हाथ उठने लग गए हैं. मंडी जिला के कई दानी सज्जनों ने दान के रूप में सहयोग करना शुरू कर दिया है.
कोई इस महामारी की रोकथाम में मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता दे रहा है तो कोई गरीब और जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी को दान कर रहा है.
अभी तक जिन दानी सज्जनों की हमें जानकारी मिली है उनमें औट पंचायत के पूर्व प्रधान भूषण वर्मा ने सीएम रिलिफ फंड में 51 हजार की राशि तहसीलदार औट के माध्यम से राज्य सरकार को भेज दी है. वहीं, मंडी साक्षरता एवंज न विकास समिति ने मंडी जिला रैडक्रास सोसायटी को 51 हजार की राशि भेंट की है.
वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार बीरबल शर्मा ने अखबार की तरफ से मिलने वाले 5100 रुपये के मासिक वेतन को रैडक्रास सोसायटी के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ई. जगेश वैद्य ने भी 1101 रुपये ट्रांसफर करके इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है.
हालांकि यह वही लोग हैं जिन्होंने स्वेच्छा से दान करके अपनी जानकारियों को सांझा किया है जबकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने दान कर दिया है और कर भी रहे हैं. यह सभी दानी सज्जन समाज के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर सामने आए हैं.
वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने भी लोगों से स्वेच्छा से दान करने की अपील की है. डीसी मंडी का कहना है कि रैडक्रास सोसायटी को जो भी दान दिया जाएगा उसका इस्तेमाल गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए किया जाएगा.
पढ़ेंः शिमला से पैदल चलकर नाहन पहुंचा दिव्यांग श्रमिक, पुलिस ने हर कदम पर की सहायता