मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या सुंदरनगर में सुकेत डॉग शो का आयोजन किया गया. इसमें लार्ज, मीडियम व स्मॉल ब्रीड और ट्रेंड डॉग्स के अलावा फैंसी ड्रैस की विभिन्न श्रेणियों में पहले तीन स्थान हासिल करने वालों को नकद इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि डॉग शो में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सुंदरनगर न्यायालय के जज विवेक ने शिरकत की.ल प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ शो अजय का डॉग सौंकी रहा. जर्मन सैप्रड ब्रीड में चंद्र शर्मा को डॉग रोमी प्रथम, फेंसी ड्रेस में गंगा राम के स्टेफी ने पहला स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 100 डॉग्स ने भाग लिया.
पशु चिकित्सालय सुंदरनगर के प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि लार्ज ब्रीड में तेजेंद्र डोगरा का डॉग रॉक्स, स्मॉल ब्रीड में जेसी पूरी का डॉग टिपू प्रथम और ट्रेंड डॉग्स में अजय के डॉग ने पहला स्थान हासिल किया.
एसडीएम एवं मेला कमेटी अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि सुकेत डॉग शो हर साल बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि लोगों ने जो डॉग्स को ट्रेनिंग दी है, वो तारीफ के काबिल है. उन्होंने लोगों से लोकल ब्रीड् को पालने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकल ब्रीड्स लुप्त होती जा रही हैं.
बता दें कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 मार्च को शुरू हुआ था. ये मेला 28 मार्च तक चलेगा.