ETV Bharat / state

आउटसोर्स कर्मचारी के पक्ष में उतरी धर्मपुर कांग्रेस, ठेकेदार की गिरफ्तारी की उठाई मांग

आउटसोर्स कर्मचारी के मारपीट मामले में धर्मपुर कांग्रेस पीडित के पक्ष में उतर आई है. सभी लोगों ने ठेकेदार रतन चंद को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है. गिरफ्तारी न होने पर आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी. काग्रेंस नेता चन्द्रशेखर ने कहा कि धर्मपुर में भ्रष्टाचार का शोर है और हर विभाग में भ्रष्टाचार चर्म सीमा तक पंहुच गया है.

Dharmpur Congress
Dharmpur Congress
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:40 PM IST

धर्मपुर/मंडी: बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के मामले ने तुल पकड़ लिया है और कांग्रेस पार्टी भी अब पीडित के पक्ष में उतर आई है. धर्मपुर काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को काग्रेंस नेता चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता कार्यलय धर्मपुर व पुलिस थाना धर्मपुर के बाहर प्रदर्शन किया.

बता दें कि जोढन गांव में बिजली बोर्ड का कर्मचारी बिजली बिल की रिडिंग लेने गया था और वहां बिजली की चोरी हो रही थी. कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाकर बोर्ड के अधिकारियों को भेज दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की.

वीडियो.

आउटसोर्स कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया. कर्मचारी ने इसका वीडियो वायरल किया. इसके बाद सभी सक्रिय हो गये और इस आउटसोर्स कर्मचारी के पक्ष में उतर आये. कर्मचारी यूनियन व काग्रेंस भी इसके पक्ष में उतर आई है. सभी लोगों ने ठेकेदार रतन चंद को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है.

काग्रेंस नेता चन्द्रशेखर ने कहा कि ठेकेदार को गिरफ्तार ने करने पर आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि धर्मपुर में भ्रष्टाचार का शोर है और हर विभाग में भ्रष्टाचार चर्म सीमा तक पंहुच गया है. नेता ने कहा कि कृषि विभाग में भी किसानों को उपकरण नहीं मिल रहे है, जिससे किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

धर्मपुर/मंडी: बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के मामले ने तुल पकड़ लिया है और कांग्रेस पार्टी भी अब पीडित के पक्ष में उतर आई है. धर्मपुर काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को काग्रेंस नेता चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता कार्यलय धर्मपुर व पुलिस थाना धर्मपुर के बाहर प्रदर्शन किया.

बता दें कि जोढन गांव में बिजली बोर्ड का कर्मचारी बिजली बिल की रिडिंग लेने गया था और वहां बिजली की चोरी हो रही थी. कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाकर बोर्ड के अधिकारियों को भेज दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की.

वीडियो.

आउटसोर्स कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया. कर्मचारी ने इसका वीडियो वायरल किया. इसके बाद सभी सक्रिय हो गये और इस आउटसोर्स कर्मचारी के पक्ष में उतर आये. कर्मचारी यूनियन व काग्रेंस भी इसके पक्ष में उतर आई है. सभी लोगों ने ठेकेदार रतन चंद को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है.

काग्रेंस नेता चन्द्रशेखर ने कहा कि ठेकेदार को गिरफ्तार ने करने पर आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि धर्मपुर में भ्रष्टाचार का शोर है और हर विभाग में भ्रष्टाचार चर्म सीमा तक पंहुच गया है. नेता ने कहा कि कृषि विभाग में भी किसानों को उपकरण नहीं मिल रहे है, जिससे किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.