ETV Bharat / state

मंडी जिला भी इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से होगा लैस: DGP संजय कुंडू - DGP Sanjay Kundu Mandi news

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के हर जिला को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से हर जिला मुख्यालय में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने की भी मांग की है. प्रदेशभर के पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्कों के लिए दोपहिया वाहन मुहैया करवाए जा रहे हैं.

DGP kundu and DC mandi
DGP kundu and DC mandi
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:41 PM IST

मंडी: महिला अपराध से जुड़े मामलों में महिलाओं को त्वरित इंसाफ मिले इसके लिए प्रदेशभर के पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्कों के लिए दोपहिया वाहन मुहैया करवाए जा रहे हैं. यह बात पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश भर के थानों में बने महिला सहायता डेस्कों के लिए 135 दोपहिया वाहन दिए जा रहे हैं. जिन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल हरी झंडी दिखाएंगे.

हर जिला से सामने आ रहे हैं साइबर क्राइम के मामले

पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. वह पुलिस विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिस के पास प्राप्त मात्रा में सुविधाएं ना होने के कारण साइबर अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं.

वीडियो.

हर जिला मुख्यालय में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने की भी मांग

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से हर जिला मुख्यालय में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने की भी मांग की है. शिमला, सोलन, कुल्लू और कांगड़ा की तर्ज पर अन्य जिलों में भी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे से चालान काटा जाएगा. इसे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भी लगाम लगेगी.

आईआईटी मंडी के साथ एमओयू साइन

संजय कुंडू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस विभाग ने आईआईटी मंडी के साथ एमओयू साइन किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटनाओं, सड़क दुर्घटना में घायल व मृत्यु दर में 23 फीसदी की कमी आई है.

वहीं, पुलिस महानिदेशक ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को पुलिस विभाग द्वारा प्रकाशित एक कॉफी टेबल बुक वीरांगना भी भेंट की. इस कॉफी टेबल बुक में प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं की गतिविधियों और उपलब्धियों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल दिवस पर रिहा होंगे प्रदेश की जेलों में बंद 33 कैदी, सरकार से मिली मंजूरी

मंडी: महिला अपराध से जुड़े मामलों में महिलाओं को त्वरित इंसाफ मिले इसके लिए प्रदेशभर के पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्कों के लिए दोपहिया वाहन मुहैया करवाए जा रहे हैं. यह बात पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश भर के थानों में बने महिला सहायता डेस्कों के लिए 135 दोपहिया वाहन दिए जा रहे हैं. जिन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल हरी झंडी दिखाएंगे.

हर जिला से सामने आ रहे हैं साइबर क्राइम के मामले

पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. वह पुलिस विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिस के पास प्राप्त मात्रा में सुविधाएं ना होने के कारण साइबर अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं.

वीडियो.

हर जिला मुख्यालय में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने की भी मांग

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से हर जिला मुख्यालय में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने की भी मांग की है. शिमला, सोलन, कुल्लू और कांगड़ा की तर्ज पर अन्य जिलों में भी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे से चालान काटा जाएगा. इसे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भी लगाम लगेगी.

आईआईटी मंडी के साथ एमओयू साइन

संजय कुंडू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस विभाग ने आईआईटी मंडी के साथ एमओयू साइन किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटनाओं, सड़क दुर्घटना में घायल व मृत्यु दर में 23 फीसदी की कमी आई है.

वहीं, पुलिस महानिदेशक ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को पुलिस विभाग द्वारा प्रकाशित एक कॉफी टेबल बुक वीरांगना भी भेंट की. इस कॉफी टेबल बुक में प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं की गतिविधियों और उपलब्धियों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल दिवस पर रिहा होंगे प्रदेश की जेलों में बंद 33 कैदी, सरकार से मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.