मंडीः जोगिंद्रनगर अस्पताल से रेफर एक महिला का चौंतड़ा के पास 108 एम्बुलेंस में ही सफल प्रसव करवाया गया. महिला और नवजात दोनों पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं. शनिवार को रात करीब 12 बजे शबनम (24) निवासी बल्ह को ब्रीच प्रेजेंटेशन कॉम्प्लिकेशन के कारण डॉक्टर ने जोगिंद्रनगर हॉस्पिटल से टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था.
टांडा ले जाते समय चौंतड़ा के पास महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन नवीन कुमार ने महिला की हालत देख कर चौंतड़ा के पास एम्बुलेंस के अंदर ही करीब रात एक बजे उनका सफल प्रसव करवाया. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को बैजनाथ अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया. 108 के जोनल प्रभारी मुश्ताक अहमद ने बताया कि इमरजेंसी में महिला का प्रसव सफलतापूर्वक एंबुलेंस में करवाया गया है.