ETV Bharat / state

कोरोना को बुलावा! सुंदरनगर में लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफिस के काउंटर पर जुट रही भीड़ - लाइसेंस पंजीकरण

सुंदरनगर में वाहन एवं लाइसेंस पंजीकरण ऑफिस में पिछले कुछ दिनों से लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफिस के काउंटर पर काम करवाने वाले लोगों की भीड़ जुट रही हैं. इस दौरान भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

counter of licensing authority office
लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफिस काउंटर
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:14 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं. आम जनता के साथ-साथ सरकार के प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इसके बावजूद भी अफसरों से लेकर आमजन बेपरवाह नजर आ रहे हैं.

ऐसा ही कुछ सुंदरनगर में वाहन एवं लाइसेंस पंजीकरण ऑफिस में देखने को मिल रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफिस के काउंटर पर काम करवाने वाले लोगों की भीड़ जुट रही हैं. इस दौरान भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

वहीं, लोगों के आरोप है कि कोरोना महामारी के खतरे को लेकर प्रदेश के हर विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है, लेकिन लाइसेंसिंग अथॉरिटी सुंदरनगर के कार्यालय में काम को अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा है. इससे चलते लोगों को एक फाइल की एंट्री करवाने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है.

वीडियो

लाइसेंसिंग और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी सुंदरनगर में अव्यवस्था को लेकर रोहांडा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद व स्थानीय निवासी दौलत राम ने कहा कि वो यहां पर लाइसेंस रिन्यू करवाने आए हैं, लेकिन यहां पर लगातार लोगों की लाइनें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इससे बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम बनाया गया है, लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. साथ ही लोगों को यहां बारिश में खड़ा होना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस ओर कोई कारगर व्यवस्था करने की मांग की है.

मामले पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में 4 महीने कार्यालय बंद होने के कारण काम पेंडिंग पड़ गया था. अब जुलाई में कार्यालय खुला है. इसके चलते लोगों की भीड़ लग रही है. उन्होंने कहा कि मौके पर एक चपरासी को सोशल डिस्टेसिंग को बनाने के लिए बिठाया गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग न बनाए रखना कोरोना के फैलने के खतरे को और बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम

सुंदरनगर/मंडी: प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं. आम जनता के साथ-साथ सरकार के प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इसके बावजूद भी अफसरों से लेकर आमजन बेपरवाह नजर आ रहे हैं.

ऐसा ही कुछ सुंदरनगर में वाहन एवं लाइसेंस पंजीकरण ऑफिस में देखने को मिल रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफिस के काउंटर पर काम करवाने वाले लोगों की भीड़ जुट रही हैं. इस दौरान भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

वहीं, लोगों के आरोप है कि कोरोना महामारी के खतरे को लेकर प्रदेश के हर विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है, लेकिन लाइसेंसिंग अथॉरिटी सुंदरनगर के कार्यालय में काम को अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा है. इससे चलते लोगों को एक फाइल की एंट्री करवाने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है.

वीडियो

लाइसेंसिंग और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी सुंदरनगर में अव्यवस्था को लेकर रोहांडा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद व स्थानीय निवासी दौलत राम ने कहा कि वो यहां पर लाइसेंस रिन्यू करवाने आए हैं, लेकिन यहां पर लगातार लोगों की लाइनें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इससे बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम बनाया गया है, लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. साथ ही लोगों को यहां बारिश में खड़ा होना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस ओर कोई कारगर व्यवस्था करने की मांग की है.

मामले पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में 4 महीने कार्यालय बंद होने के कारण काम पेंडिंग पड़ गया था. अब जुलाई में कार्यालय खुला है. इसके चलते लोगों की भीड़ लग रही है. उन्होंने कहा कि मौके पर एक चपरासी को सोशल डिस्टेसिंग को बनाने के लिए बिठाया गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग न बनाए रखना कोरोना के फैलने के खतरे को और बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.