ETV Bharat / state

करसोग में गहराया पेयजल संकट, SDO के पास पहुंचे पार्षद - water crisis karsog

करसोग में गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया. पानी की समस्या से परेशान नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षद लोगों सहित जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलने पहुंचे, लेकिन वे कार्यालय में नहीं मिले। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी नाराजगी भी जताई.

water crisis karsog
करसोग में पेयजल संकट
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:09 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया. यहां नगर पंचायत के सभी वार्डों में पिछले कई दिनों से सुचारू रूप से पानी न मिलने से हालात बिगड़ गए हैं. ऐसे में पानी की समस्या से परेशान नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षद लोगों सहित जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलने पहुंचे, लेकिन वे कार्यालय में नहीं मिले. जिस पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी नाराजगी भी जताई.

ऐसे में नगर पंचायत से जनप्रतिनिधियों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द पेयजल किल्लत को दूर करने का अल्टीमेटम दिया है. यही नहीं जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान सिंचाई को लेकर भी अपनी समस्या रखी. विभाग को अवगत कराया गया कि अलयाड से नाली गांव तक पानी की कूहल का सही रखरखाव ने होने से किसानों के सामने सिंचाई की समस्या पैदा हो गई है. इस कूहल से करीब एक हजार बीघा भूमि पर सिंचाई की जाती है.

वीडियो.

सड़कों पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी

जिससे करीब पांच हजार किसान परिवारों की रोजी रोटी चलती है, लेकिन लापरवाही की भेंट चढ़ी इस कूल की वजह से किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. जिससे कृषि योग्य भूमि बेकार हो गई है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों ने विभाग को पानी और सिंचाई की समस्या के जल्द समाधान का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद भी अगर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो करसोग की जनता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

चार सालों से समस्या बरकरार

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल ने बताया कि नगर पंचायत में लोग पिछले करीब चार सालों से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. इस बारे में विभाग को कई बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके है, लेकिन हर बार विभाग कोई न कोई बहाना बना देता है.

ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

करसोग: उपमंडल करसोग में गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया. यहां नगर पंचायत के सभी वार्डों में पिछले कई दिनों से सुचारू रूप से पानी न मिलने से हालात बिगड़ गए हैं. ऐसे में पानी की समस्या से परेशान नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षद लोगों सहित जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलने पहुंचे, लेकिन वे कार्यालय में नहीं मिले. जिस पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी नाराजगी भी जताई.

ऐसे में नगर पंचायत से जनप्रतिनिधियों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द पेयजल किल्लत को दूर करने का अल्टीमेटम दिया है. यही नहीं जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान सिंचाई को लेकर भी अपनी समस्या रखी. विभाग को अवगत कराया गया कि अलयाड से नाली गांव तक पानी की कूहल का सही रखरखाव ने होने से किसानों के सामने सिंचाई की समस्या पैदा हो गई है. इस कूहल से करीब एक हजार बीघा भूमि पर सिंचाई की जाती है.

वीडियो.

सड़कों पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी

जिससे करीब पांच हजार किसान परिवारों की रोजी रोटी चलती है, लेकिन लापरवाही की भेंट चढ़ी इस कूल की वजह से किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. जिससे कृषि योग्य भूमि बेकार हो गई है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों ने विभाग को पानी और सिंचाई की समस्या के जल्द समाधान का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद भी अगर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो करसोग की जनता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

चार सालों से समस्या बरकरार

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल ने बताया कि नगर पंचायत में लोग पिछले करीब चार सालों से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. इस बारे में विभाग को कई बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके है, लेकिन हर बार विभाग कोई न कोई बहाना बना देता है.

ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.