ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद बेखौफ घूम रहे लोग, 10 दिन के भीतर पुलिस ने काटे 851 चालान - Mandi latest news

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फेस मास्क ना पहनने पर मंडी पुलिस ने 10 दिन के भीतर 844 चालान किए हैं, जिनमें 5 लाख जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 7 चालान काटे हैं, जिनसे 35 हजार जुर्माना वसूला गया है. पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से कोविड नियमों के अनुरूप व्यवहार करने का आग्रह किया है.

corona-rules-are-being-violated-in-mandi
फोटो
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:57 PM IST

मंडीः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है, इससे पहले कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6:00 बजे तक लगाया गया था. मंडी शहर में साल का पहला कोविड कर्फ्यू पूरी तरह से बेअसर रहा. पुलिस की ओर से मास्क व सामाजिक दूरी नियम के उल्लंघन में काटे गए 851 चालान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लोग कर्फ्यू के बावजूद भी बेखौफ शहरों में घूम रहे हैं. जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से जहां लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करने की अपील की जा रही है, वहीं नियमों की अवहेलना करने पर चालान भी काटे जा रहे हैं.

पुलिस ने चालान से वसूला 5 लाख जुर्माना

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फेस मास्क ना पहनने पर मंडी पुलिस ने 10 दिन के भीतर 844 चालान किए हैं, जिनमें 5 लाख जुर्माना वसूला गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंडी जिला में शादी समारोह में धाम और सामूहिक भोज के आयोजनों पर पूर्ण रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 7 चालान काटे हैं, जिनसे 35 हजार जुर्माना वसूला गया है.

वीडियो..

कोविड नियमों के अनुरूप व्यवहार करने का किया आग्रह

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से कोविड नियमों के अनुरूप व्यवहार करने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मास्क सही तरीके से पहने, हाथों को समय-समय पर साफ करते रहे और 2 गज की दूरी का ख्याल रखें. वहीं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं और उपचार को लेकर डॉक्टरी सलाह का पालन करें. पुलिस अधीक्षक ने सभी पात्र लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: निगम भंडारी ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, सरकार पर बोला हमला

मंडीः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है, इससे पहले कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6:00 बजे तक लगाया गया था. मंडी शहर में साल का पहला कोविड कर्फ्यू पूरी तरह से बेअसर रहा. पुलिस की ओर से मास्क व सामाजिक दूरी नियम के उल्लंघन में काटे गए 851 चालान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लोग कर्फ्यू के बावजूद भी बेखौफ शहरों में घूम रहे हैं. जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से जहां लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करने की अपील की जा रही है, वहीं नियमों की अवहेलना करने पर चालान भी काटे जा रहे हैं.

पुलिस ने चालान से वसूला 5 लाख जुर्माना

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फेस मास्क ना पहनने पर मंडी पुलिस ने 10 दिन के भीतर 844 चालान किए हैं, जिनमें 5 लाख जुर्माना वसूला गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंडी जिला में शादी समारोह में धाम और सामूहिक भोज के आयोजनों पर पूर्ण रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 7 चालान काटे हैं, जिनसे 35 हजार जुर्माना वसूला गया है.

वीडियो..

कोविड नियमों के अनुरूप व्यवहार करने का किया आग्रह

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से कोविड नियमों के अनुरूप व्यवहार करने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मास्क सही तरीके से पहने, हाथों को समय-समय पर साफ करते रहे और 2 गज की दूरी का ख्याल रखें. वहीं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं और उपचार को लेकर डॉक्टरी सलाह का पालन करें. पुलिस अधीक्षक ने सभी पात्र लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: निगम भंडारी ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, सरकार पर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.