मंडी: कोरोना के दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही मध्यप्रदेश के इंदौर से लौटे युवक को जोगिंद्रनगर प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन से घर भेज दिया. चंद घंटों के बाद जब रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. युवक को घर से लाकर कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार में शिफ्ट किया गया. मामला सामने आने के बाद डीसी ने जांच के आदेश दिए. एडीएम श्रवण मांटा को जांच सौंपी.
युवक खुद हो गया क्वारंटाइन
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जोगिंद्रगनर में दो युवकों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें एक महाराष्ट्र तो दूसरा मध्यप्रदेश से लौटा था. वहींं, पॉजिटिव निकले युवक के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया. युवक अपने पैतृक घर नहीं पहुंचा था. वह अपने गांव पहुंच कर अपने एक अन्य घर में क्वारंटाइन होने के लिए चला गया था. एतियातन प्रशासन ने अब घर के सदस्यों को क्वारंटाइन होने को कहा. वहीं, पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया.
बताने से किया परहेज
इस मामले में जोगिंद्रनगर प्रशासन ने कुछ भी कहने से परहेज किया, लेकिन लोगों ने इस मामले को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिए. वहीं, जोगिंद्रनगर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने भी इस मामले की शिकायत की. डीसी ऋगदेव ठाकुर ने बताया कि सूचना के बाद एडीएम को जांच के आदेश दिए गए. बता दें कि हमीरपुर में कुछ इस तरह की चूक सामने आ चुकी है. जहां नेगेटिव बताकर लोगों को घर भेज दिया बाद में सभी पॉजिटिव निकले.
ये भी पढ़ें:खबर का असर: 'नाटी किंग' ने पूरा किया अपना वादा, सार्थक को पहुंचाई मदद