मंडी: वर्तमान में कोरोना वायरस बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा है. सिर्फ 15 मिनट के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से अन्य व्यक्ति का संक्रमित होना भी तय है. मंडी प्रशासन ने विशलेषण में पाया कि मौजूदा वायरस के फैलने की रफ्तार काफी तेज है और किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाला इसकी चपेट में आ रहा है.
मंडी में एक ही दिन में 26 मामले सामने आए थे और अभी तक 15 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सावधानियां बरतने वाले और सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने वालों का यह वायरस कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है.
मास्क का सही इस्तेमाल, बार-बार साबुन से हाथ धोने या सेनिटाइज करने और दो गज की दूरी बनाने से इस संक्रमण से बचा जा सकता हैं. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से घबराने के बजाय सावधानियां बरतने की अपील की है. कोरोना वायरस को हल्के में लेने वाले लोगों को समझ लेना होगा कि मंडी जिला में भी कोरोना वायरस के फैलने की शुरूआत हो गई है.
मंडी जिला प्रशासन ने पूरे विशलेषण के बाद ही कोरोना वायरस की एंट्री की बात कही है. विशलेषण में प्रशासन ने पाया कि पहले कुछ संक्रमित लोग दिल्ली से मंडी पहुंचे थे, उन्हें यह वायरस अपनी चपेट में नहीं ले सका है, लेकिन मौजूदा समय में जो वायरस आया है वह बहुत तेजी के साथ फैल रहा है. इसके चलते ही मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि जिला में 3 एकेटिव मामले आए है और उसके बाद लगातार अब इसका क्रम बढ़ता जा रहा है. हालांकि प्रशासन ने कम्युनिटी स्प्रेड की बात से इंकार किया है. पॉजिटिव आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री प्रशासन के पास मौजूद है.
ये भी पढ़ें: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय