ETV Bharat / state

मंडी में खच्चरों को चराने को लेकर मारपीट में खच्चर मालिक चोटिल, पुलिस ने मामला किया दर्ज

खच्चरों को चराने को लेकर उपजा विवाद. शख्स को डंडे से हमला कर किया घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

खचरों को चराने को लेकर उपजा विवाद.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:50 AM IST

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर में एक व्यक्ति द्वारा घासनी में खच्चरों को चराने को लेकर विवाद हो गया. यहां खच्चरों के साथ-साथ उसके मालिक के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं. डैहर पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई गई है.

दरअसल शिकायतकर्ता रमेश कुमार देहवीं गांव निवासी अपनी तीन खच्चरों के साथ रोज की तरह अपने पास के गांव अलसू की अलसेड़ खड्ड की तरफ गया था. जब वो अपनी खच्चरों को खड्ड के पास चरा रहा था तो इसी दौरान वहां डंडा लेकर जमना दास आ धमका.

पीड़ित के मुताबिक खच्चरों के खड्ड के इस पार चराने को लेकर दोनों में काफी देर बहस हुई और जब वो अपनी खच्चरों को लेकर जाने लगा तो जमना दास ने उसका रास्ता रोककर उसके दाहिने हाथ पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई है.

पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता का मेडिकल करवा कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 341 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर में एक व्यक्ति द्वारा घासनी में खच्चरों को चराने को लेकर विवाद हो गया. यहां खच्चरों के साथ-साथ उसके मालिक के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं. डैहर पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई गई है.

दरअसल शिकायतकर्ता रमेश कुमार देहवीं गांव निवासी अपनी तीन खच्चरों के साथ रोज की तरह अपने पास के गांव अलसू की अलसेड़ खड्ड की तरफ गया था. जब वो अपनी खच्चरों को खड्ड के पास चरा रहा था तो इसी दौरान वहां डंडा लेकर जमना दास आ धमका.

पीड़ित के मुताबिक खच्चरों के खड्ड के इस पार चराने को लेकर दोनों में काफी देर बहस हुई और जब वो अपनी खच्चरों को लेकर जाने लगा तो जमना दास ने उसका रास्ता रोककर उसके दाहिने हाथ पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई है.

पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता का मेडिकल करवा कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 341 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:खचरों को चराने को लेकर उपजा विवाद, डंडे से हमला कर किया घायल, पुलिस ने मामला किया दर्जBody:सुंदरनगर : मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर में एक व्यक्ति द्वारा घासनी में खचरों को चराने को लेकर उपजे विवाद में डंडे के साथ मारपीट और रास्ता रोकने का मामला सामने आया है। इस मारपीट को लेकर शिकायतकर्ता ने अपने पिता व दुर्गा सिंह के साथ डैहर पुलिस चौकी के माध्यम से सुंदरनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। शिकायतकर्ता रमेश कुमार पुत्र हंसराज गांव देहवीं,डाकघर कांगू, तहसील सुंदरनगर,जिला मंडी के अनुसार उसके पिता ने तीन खचरों पाल रखी हैं और प्रतिदिन की तरह वह और उसका चचेरा भाई वनीत खचरों को चराने के लिए गांव अलसू की अलसेड़ खड्ड गए हुए थे। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी खचरों को अलसेड़ खड्ड के साथ स्थित पंप हाउस के समीप चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश की बूंदाबांदी होने के कारण दोनों पथ्थरों के सप्पड़ के नीचे बैठे हुए थे तो अचानक से मौके पर आरोपी जमना दास उर्फ बालकू पुत्र लौहका राम निवासी अलसू डाकघर डैहर जिला मंडी हाथ में डंडा लेकर आया। इसके उपरांत आरोपी जमना दास शिकायतकर्ता व उसके चचेरे भाई को उसकी घासनी में खचरों को चराने को लेकर पूछने लगा। इस पर शिकायतकर्ता व उसके भाई ने उसे बारिश के कारण गलती से उसकी घासनी में खचरों चले जाने को लेकर बताया गया। रमेश कुमार के अनुसार इतना सुनते ही आरोपी जमना दास ने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। आरोपी का इस प्रकार का व्यवहार देखकर उसका चचेरा भाई डर के कारण मौके से भाग गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह भी मौका से भागने लगा तो आरोपी जमना दास ने उसका रास्ता रोककर उसके दाहिने हाथ पर डंडे से वार कर दिया,जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगुठे में चोट लग गई। इस कारण शिकायतकर्ता के अंगुठे में काफी दर्द हुआ। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।Conclusion:बयान :

पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता का मेडिकल व प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 341 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

-एसआई प्रकाश चंद,थाना प्रभारी सुंदरनगर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.