मंडी: चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण में एफकॉन कम्पनी के औट थलौट सुरंग को आपस में मिलाने के बाद अब नई बनी सुरंग को पुरानी सुरंग से जोड़ने का कार्य जोरों पर है. इस सुरंग से अभी यातायात चल रहा है. इसके चलते दोनों सुरंगों को कनेक्टर के जरिये जोड़ दिया गया है.
बता दें कि यह सुरंग लगभग 3 किलोमीटर लंबी है. इस सुरंग में ऐसे 3 कनेक्टर बनाये जाएंगे, जिसमें आपातकालीन समय में गाड़ियों को निकाला जाएगा. एफकॉन कंपनी के एजीएम रंजीत सिंह अत्री ने बताया कि इस कनेक्टर सुरंग की लंबाई लगभग 437 मीटर और लगभग 10 मीटर का इसका डाया है.
यह काम 5 अप्रैल 2019 को शुरू किया गया था, जिसे आज पूरा कर लिया गया है.हालांकि इस सुरंग को बनाते समय यातायात बाधित नहीं किया गया और न ही इसके निर्माण में कोई दुर्घटना हुई. इस कनेक्टर के निर्माण का कार्य आदित्य भूषण इंफ्रा प्रोजेक्ट कम्पनी को दिया था.
रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस सुरंग को बिना यातायात बाधित किये इस सुरंग को ट्रैफिक सुरंग से जोड़ना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और ऐसा भारत में पहली बार हुआ है. एफकॉन कम्पनी पंडोह से औट तक का फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही है. इसमें 10 सुरंगों का निर्माण होना है. यह काम लगभग 30 प्रतिशत पूरा हुआ है. साथ ही फोरलेन सड़क व पुल निर्माण का भी काम है जोकि जोरों शोरों से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पागंणा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस