मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में सोमवार को नगर परिषद की तानाशाही का एक मामला सामने आया है. रेहड़ी लगाने वाली महिला ने सुंदरनगर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.
नगर परिषद ने रविवार को महिला की रेहड़ी और सामान जब्त कर लिया था, जिसके चलते महिला अधिकारी से जब्त रेहड़ी और सामान वापस देने की मांग कर रही थी. महिला के बार-बार मांग करने पर अधिकारी उखड़ गए और उसे कार्यालय से बाहर खदेड़ दिया.
इसके चलते महिला ने एसडीएम सुंदरनगर को लिखित में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. सुंदरनगर शहर में नगर परिषद ने सोमवार को अस्पताल के सामने नगर परिषद के रेहड़ियां हटाई और टीम ने आधा दर्जन रेहड़ियों में से एक-दो रेहड़ियां ही जब्त की है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि नगर परिषद ने चहेतों और प्रवासी रेहड़ी वालों को छोड़ दिया है. उसने आरोप लगाया कि नप की टीम ने सोमवार सुबह के समय लोकल लोगों को प्रताड़ित किया और प्रवासी लोगों को खास-खास जगह पर रेहड़ियां लगाने की विशेष छूट दी. उन्होंने जिला अधिकारी और प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग है.
क्या कहती है रेहड़ी फहड़ी यूनियन
यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि सुंदरनगर नप की हालत बहुत खराब है. हर दिन प्रवासी लोगों की नई रेहड़ी शहर में लग रही है. वहीं, यूनियन के स्थानीय पंजीकृत सदस्यों को विभिन्न रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
क्या कहती है नगर परिषद
नगर परिषद सुंदरनगर के नोड़ल अधिकारी बलबीर सोनी ने कहा कि नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को आदेश दिए गए है, जिसके तहत काम किया जा रहा है.