ETV Bharat / state

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों को नो एंट्री, CM बोले- पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा फोकस - पर्यावरण संरक्षण

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों को किसी भी सूरत में प्रोत्साहित नहीं करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर राज्य सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने कही है.

cm jairam pc in mandi
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 2:13 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों को किसी भी सूरत में प्रोत्साहित नहीं करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर राज्य सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर से भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, लेकिन सरकार इसे योजनाबद्ध तरीके से करने पर विचार कर रही है ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंच सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के पास जमीन की उपलब्धता कम है. ऐसे में पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो और विकास के कार्य भी किए जा सकें, इस दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने पर अभी विचार कर रही है. इस पर उपचुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग जब यातायात नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आए तो केंद्र सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाना पड़ा.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री.

सीएम जयराम ठाकुर ने फोरलेन निर्माण के कारण एनएच की हुई बदहाली पर कहा कि इस संदर्भ में एनएचएआई को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. सीएम ने कहा कि बीते कल उन्होंने एनएचएआई के आरओ को मंडी बुलाया था और उन्हें दशहरे के दौरान बेहतर सड़क सुविधा देने की सख्त हिदायत दी गई है. वहीं, फोरलेन निर्माण में सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखने को कहा गया है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश देश का चौथा ऐसा राज्य बना है जहां पर सीएम हेल्पलाइन शुरू की गई है. अभी तक 1100 नंबर पर 45961 कॉल्स आ चुकी हैं. इनमें 12 हजार 825 शिकायतें और 2 हजार 564 मांगें और सुझाव शामिल हैं. साथ ही 5 हजार 321 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. इसके अलावा 7 हजार 504 का समाधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: घर जा रही दादी-पोती के साथ 4 लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मंडी: प्रदेश सरकार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों को किसी भी सूरत में प्रोत्साहित नहीं करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर राज्य सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर से भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, लेकिन सरकार इसे योजनाबद्ध तरीके से करने पर विचार कर रही है ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंच सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के पास जमीन की उपलब्धता कम है. ऐसे में पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो और विकास के कार्य भी किए जा सकें, इस दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने पर अभी विचार कर रही है. इस पर उपचुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग जब यातायात नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आए तो केंद्र सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाना पड़ा.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री.

सीएम जयराम ठाकुर ने फोरलेन निर्माण के कारण एनएच की हुई बदहाली पर कहा कि इस संदर्भ में एनएचएआई को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. सीएम ने कहा कि बीते कल उन्होंने एनएचएआई के आरओ को मंडी बुलाया था और उन्हें दशहरे के दौरान बेहतर सड़क सुविधा देने की सख्त हिदायत दी गई है. वहीं, फोरलेन निर्माण में सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखने को कहा गया है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश देश का चौथा ऐसा राज्य बना है जहां पर सीएम हेल्पलाइन शुरू की गई है. अभी तक 1100 नंबर पर 45961 कॉल्स आ चुकी हैं. इनमें 12 हजार 825 शिकायतें और 2 हजार 564 मांगें और सुझाव शामिल हैं. साथ ही 5 हजार 321 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. इसके अलावा 7 हजार 504 का समाधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: घर जा रही दादी-पोती के साथ 4 लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Intro:मंडी। सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों को प्रदेश सरकार किसी भी सूरत में प्रोत्साहित नहीं करेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर राज्य सरकार अधिक ध्यान दे रही है। यह बात उन्होंने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। Body:जयराम ठाकुर ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर से भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है लेकिन सरकार इसे योजनाबद्ध तरीके से करने पर विचार कर रही है ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के पास जमीन की उपलब्धता कम है और ऐसे में पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो और विकास के कार्य भी किए जा सकें, इस दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने पर अभी विचार कर रही है और उपचुनावों के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग जब यातायाता नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आए तो केंद्र सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाना पड़ा। फोरलेन निर्माण के कारण एनएच की हुई बदहाली पर सीएम ने बताया कि इस संदर्भ में एनएचएआई को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते कल उन्होंने एनएचएआई के आरओ को मंडी बुलाया था और उन्हें दशहरे के दौरान बेहतर सड़क सुविधा देने की सख्त हिदायत दी गई है। वहीं फोरलेन निर्माण में सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखने को कहा गया है। जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश देश का चैथा ऐसा राज्य बना है जहां पर सीएम हेल्पलाईन शुरू की गई है। अभी तक 1100 नंबर पर 45961 काॅल्स आ चुकी हैं जिनमें 12825 शिकायतें और 2564 मांगें व सुझाव शामिल हैं। 5321 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है और 7504 का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने मांगें और सुझाव दिए हैं उनपर भी सरकार पूरी गंभीरता से विचार कर रही है।

बाइट - जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश


Conclusion:जयराम ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर मीट के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसमें 77 हजार करोड़ के एमओयू साईन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.