मंडी: सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे तक मंडी पहुंचेंगे.
इस दौरान वो अपनी गृह विधानसभा सराज का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री अपने इस दौरे में विभिन्न जगहों पर विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. सीएम जंजैहली स्कूल में छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज करेंगे.
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल योजना के तहत विजेता स्कूलों को पुरस्कार देंगे. इस दौरान सीएम बाखली खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे. वहीं, थुनाग में हॉर्टिकल्चर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.इसके बाद सीएम उठाऊ सिंचाई योजना पखरैर का शिलान्यास करने के बाद थुनाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री तांदी स्थित अपने घर में रात्रि ठहराव करेंगे.