ETV Bharat / state

मंडी कॉलेज में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प, छात्रा ने एक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:59 PM IST

वल्लभ कॉलेज मंडी में छात्र संगठनों के बीच झड़प के दौरान छात्रा ने एसएफआई के कार्यकर्ता पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

एएसपी मंडी

मंडी: जिला के वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को दिनभर छात्र संगठनों के बीच झड़प का दौर जारी रहा. एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी झड़प के बाद दिनभर कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान एक छात्रा ने एसएफआई के कार्यकर्ता के खिलाफ उसके साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है.

छात्रा ने आरोप लगाया है कि धरना प्रदर्शन और झड़प के दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. इस दौरान दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता के बीच गहमा-गहमी हो गई. वहीं, सुबह हुई झड़प के मामले में सदर पुलिस ने पूछताछ के लिए एबीवीपी के पांच कार्यकर्ताओं को सदर थाना तलब किया. इस पर गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि कॉलेज परिसर में झड़प की सूचना पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है और मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही एक छात्रा की शिकायत भी महिला थाना में मिली है. इस पर छानबीन की जा रही है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब अधिकारी के पक्ष में उतरे कर्मचारी, मामले को बताया बदनाम करने की साजिश

मंडी: जिला के वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को दिनभर छात्र संगठनों के बीच झड़प का दौर जारी रहा. एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी झड़प के बाद दिनभर कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान एक छात्रा ने एसएफआई के कार्यकर्ता के खिलाफ उसके साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है.

छात्रा ने आरोप लगाया है कि धरना प्रदर्शन और झड़प के दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. इस दौरान दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता के बीच गहमा-गहमी हो गई. वहीं, सुबह हुई झड़प के मामले में सदर पुलिस ने पूछताछ के लिए एबीवीपी के पांच कार्यकर्ताओं को सदर थाना तलब किया. इस पर गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि कॉलेज परिसर में झड़प की सूचना पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है और मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही एक छात्रा की शिकायत भी महिला थाना में मिली है. इस पर छानबीन की जा रही है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब अधिकारी के पक्ष में उतरे कर्मचारी, मामले को बताया बदनाम करने की साजिश

Intro:मंडी। वल्लभ कॉलेज मंडी में छात्र गुटों में सोमवार दिनभर झड़प का दौर जारी रहा। सुबह एसएफआई व एबीवीपी के बीच हुए खूनी झड़प के बाद दिनभर कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते रहे। इस बीच दोनों छात्र गुट आपस में उलझते रहे। हालांकि पुलिस ने मौके पर मुस्तैद रहते हुए स्थिति को संभाला। सोमवार सुबह हुई खूनी झड़प पर सदर पुलिस थाना में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई। जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक छात्रा कार्यकर्ता ने महिला पुलिस थाना में एसएफआई के कार्यकर्ता के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है। Body:छात्रा ने आरोप लगाया है कि धरना प्रदर्शन व झड़प के दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उसके साथ छेड़छाड़ की। वहीं, दूसरी तरफ वल्लभ कॉलेज परिसर में दिनभर माहौल गरमाया रहा। खूनी झड़प के बाद दोनों छात्र संगठनों ने रैली निकाली। इस दौरान भी दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता आपस में गुथमगुत्था हुए। सुबह हुई झड़प मामले में सदर पुलिस ने पूछताछ के लिए एबीवीपी के पांच कार्यकर्ताओं को सदर थाना तलब किया। जिस पर गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाद जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि कॉलेज परिसर में झड़प की सूचना पर पुलिस ने स्थिति संभाली। मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि एक छात्रा की शिकायत भी महिला थाना में मिली है। जिस पर छानबीन की जा रही है।

बाइट - पुनीत रघु, एएसपी, मंडीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.