सुंदरनगर: केमिस्ट ड्रग्सिट एसोसिएशन जोन सुंदरनगर इकाई ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि कोविड सेंटर घोषित किए गए मेडिकल नेरचौक कॉलेज में जल्द से जल्द ओपीडी की व्यवस्था शुरू की जाए.
इकाई के चेयरमैन ब्रह्मदास चौहान और महासचिव अमित सैनी ने सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 सेंटर का दर्जा देने के बाद से यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल हैं.
ब्रह्मदास चौहान और अमित सैनी ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज के आसपास दूसरे अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण मरीजों को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई रेफर किया जा रहा है, जिसके कारण आम जनता सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है.
उन्होंने कहा कि अन्य मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी सेक्टर के तौर पर सेंटर स्थापित किया जाए. ऐसा न करने पर इसे अन्य दूसरी जगह बदला जाए, ताकि आम जनता को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिल सके.
ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि देश और दुनिया में वैश्विक कोरोना महामारी के आने के बाद से ही स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा भी आम जनता को ना के बराबर को मिल रही है.
एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द जनहित के लिए इस सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. साथ ही यहां पर ओपीडी को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि आम जनता को सुविधाएं मुहैया हो सके.
ये भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत अभियान से भरोसेमंद व वैश्विक ताकत बनकर उभरेगा देश: राम स्वरूप शर्मा