नई दिल्ली/शिमला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत गदगद नजर आईं. वहीं, इस मौके पर कंगना ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया. कंगना ने कहा उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्यों की हार हुई है और कांग्रेस के बारे में कहा कि कुछ मूर्ख लोगों के इक्कठे होने से देश के टुकड़े नहीं होते.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की जीत पर जहां भाजपा सांसद कंगना रनौत खुश नजर आई,. वहीं, कंगना ने शिवसेना (यूबीटी) और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधा. कंगना ने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा, "महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्य की हार हुई है, जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस होते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इसी का उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा".
उद्धव ठाकरे को लेकर कंगना ने कहा, "यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की पहचान करना भूल गए हैं. मुझे उनकी हार का पहले से अनुमान था. इतिहास गवाह है कि हम दैत्य और देवता को कैसे पहचानते हैं. जो महिलाओं का अपमान करते हैं, वे दैत्य हैं और जो महिलाओं को सम्मान देते वे देव हैं. इसलिए, जो महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्य को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.".
Jai Maharashtra 🇮🇳 pic.twitter.com/l5uaA63PXD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 23, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की जीत पर कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. कंगना ने कहा, यह हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत है. ऐसे में जाहिर है कि सभी पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. हम महाराष्ट्र के लोगों के आभारी हैं. जहां तक नए मुख्यमंत्री की बात है तो यह हमारी पार्टी नेताओं का विशेषाधिकार है."
बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे, जिनमें महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें हासिल की. वहीं, भाजपा ने अकेले 132 सीटें जीतीं हैं. जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें मिली. वहीं, विपक्ष पार्टी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीटें हासिल की और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) को सिर्फ 10 सीटें मिलीं.
ये भी पढ़ें: "कभी कांग्रेस थी ब्रांड अब BJP पर है लोगों का विश्वास, पीएम मोदी का देश के उद्धार के लिए हुआ है जन्म"