ETV Bharat / state

कर्फ्यू में भी बाज नहीं आ रहे वन माफिया, जंगलों में हो रही लकड़ी की तस्करी - थाना करसोग

करसोग के कोट कोश बीट के जंगलों में लकड़ी की तस्करी का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने वन अधिनियम की विभिन्न धारणाओं के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

forest smuggler
कर्फ्यू में भी बाज नहीं आ रहा वन माफिया.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 3:38 PM IST

करसोग: करसोग में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कर्फ्यू में भी वन माफिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए वन माफिया और सक्रिय हो गए है. गुरुवार देर रात करसोग के कोट कोश बीट के जंगलों में लकड़ी की तस्करी का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने वन अधिनियम की विभिन्न धारणाओं के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार कोट कोश बीट का वन रक्षक देर रात अपने निजी वाहन पर गश्त पर था. उसे डुगा नाला में सड़क के ऊपरी तरफ कटर की आवाज सुनाई दी. इस पर वन रक्षक ने शक के आधार पर बीओ को सूचित किया. बीओ अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां गाड़ी चलने की आवाज सुनाई दी. वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन तस्कर लकड़ी गाड़ी में छोड़कर मोके से फरार हो गए.

forest smuggler
देवदार के बरामद आठ नग.

अंधेरा के कारण भागे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी,लेकिन इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके से देवदार के आठ नग बरामद किए. वन विभाग ने थाना करसोग में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर गाड़ी सहित लकड़ियों को जब्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया. पुलिस ने वहान चालक की तलाश शुरू कर दी है.

डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गोविंद ठाकुर ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन, सूची में शामिल 400 परिवार

करसोग: करसोग में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कर्फ्यू में भी वन माफिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए वन माफिया और सक्रिय हो गए है. गुरुवार देर रात करसोग के कोट कोश बीट के जंगलों में लकड़ी की तस्करी का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने वन अधिनियम की विभिन्न धारणाओं के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार कोट कोश बीट का वन रक्षक देर रात अपने निजी वाहन पर गश्त पर था. उसे डुगा नाला में सड़क के ऊपरी तरफ कटर की आवाज सुनाई दी. इस पर वन रक्षक ने शक के आधार पर बीओ को सूचित किया. बीओ अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां गाड़ी चलने की आवाज सुनाई दी. वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन तस्कर लकड़ी गाड़ी में छोड़कर मोके से फरार हो गए.

forest smuggler
देवदार के बरामद आठ नग.

अंधेरा के कारण भागे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी,लेकिन इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके से देवदार के आठ नग बरामद किए. वन विभाग ने थाना करसोग में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर गाड़ी सहित लकड़ियों को जब्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया. पुलिस ने वहान चालक की तलाश शुरू कर दी है.

डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गोविंद ठाकुर ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन, सूची में शामिल 400 परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.