ETV Bharat / state

अनजान शख्स ने सरेआम महिला से की मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मंडी के बल्ह में एक 31 वर्षीय महिला को सरेआम पकड़ कर अश्लील हरकतें के साथ जमकर पिटाई कर दी गई है. मामले में पीड़ित महिला ने बल्ह पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

police station balh
police station balh
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 5:09 PM IST

मंडी: जिला मंडी के बल्ह में एक 31 वर्षीय महिला को सरेआम पकड़ कर अश्लील हरकत करने के साथ ही जमकर पिटाई कर दी गई है. मामले में पीड़ित महिला ने बल्ह पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बल्ह उपमंडल के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायक दर्ज करवाई है कि जब वह रत्ती में मौजूद एटीएम से पैसे निकालने के बाद अपने घर जा रही थी. इसी दौरान गांव सोयरा पहुंचने पर एक व्यक्ति बाइक पर आया और पीड़िता से बाइक पर बैठने के लिए कहने लगा. मना करने पर आरोपी पीड़िता से जबरदस्ती करने लगा.

पीड़िता का कहा कि इसके बाद जब वह आगे की तरफ चली गई तो व्यक्ति ने दोबारा आया और उसके साथ मारपीट करने और अश्लील गालियां देने लग गया और जान से मारने की धमकियां भी देने लगा. वहां मौजूद एक दूसरी महिला ने उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. मामले को लेकर शिकायतकर्ता महिला द्वारा पुलिस थाना बल्ह में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना बल्ह के तहत एक महिला के साथ आरोपी द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354(डी), 341, 323 और 509 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र शरण सिंह निवासी गांव टांडा डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है.

पढ़ें: IGMC में दिवाली को लेकर अलर्ट, बर्न केसिज के लिए किए गए खास इंतजाम

मंडी: जिला मंडी के बल्ह में एक 31 वर्षीय महिला को सरेआम पकड़ कर अश्लील हरकत करने के साथ ही जमकर पिटाई कर दी गई है. मामले में पीड़ित महिला ने बल्ह पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बल्ह उपमंडल के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायक दर्ज करवाई है कि जब वह रत्ती में मौजूद एटीएम से पैसे निकालने के बाद अपने घर जा रही थी. इसी दौरान गांव सोयरा पहुंचने पर एक व्यक्ति बाइक पर आया और पीड़िता से बाइक पर बैठने के लिए कहने लगा. मना करने पर आरोपी पीड़िता से जबरदस्ती करने लगा.

पीड़िता का कहा कि इसके बाद जब वह आगे की तरफ चली गई तो व्यक्ति ने दोबारा आया और उसके साथ मारपीट करने और अश्लील गालियां देने लग गया और जान से मारने की धमकियां भी देने लगा. वहां मौजूद एक दूसरी महिला ने उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. मामले को लेकर शिकायतकर्ता महिला द्वारा पुलिस थाना बल्ह में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना बल्ह के तहत एक महिला के साथ आरोपी द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354(डी), 341, 323 और 509 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र शरण सिंह निवासी गांव टांडा डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है.

पढ़ें: IGMC में दिवाली को लेकर अलर्ट, बर्न केसिज के लिए किए गए खास इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.