करसोग: उपमंडल करसोग में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार देर रात को तेवन के समीप एक कार के 100 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए.
ग्रामीण हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पहले सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए रामपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया.
हादसे की सूचना मिलने पर करसोग पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद आगामी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक 9 नवम्बर को देर शाम जीतराम व रतिराम गांडी न. एचपी 06 वी 1164 से कोटलू से तेवन की और जा रहे थे. इस दौरान कनैहल के समीप गाड़ी अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. जिसमें कार में सवार दोनों लोग घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार ये दोनों लोग रिश्ते में पिता और पुत्र बताए जा रहे हैं. डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सुबाथू के शहीद जवान भीम बहादुर पुन पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार