ETV Bharat / state

थलटूखोड़-ग्रामण पंजोड़ बस को महेंद्र सिंह ने दिखाई हरी झड़ीं, 1500 की आबादी को होगा फायदा - हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जिला के थलटूखोड़ से ग्रामण पंजोड़ तक बस सेवा का शुभारंभ किया. बस सेवा शुरू होने के बाद कई गांवों को 1500 लोगों का सफर आसान होगा. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा सड़कों का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है. वहीं, इलाके में पेयजल योजना के लिए अधिकारियों को 5 महीने का टारगेट दिया.

minister Mahendra Singh Thakur launched bus service
बस सेवा का शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:00 PM IST

मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उपमंडल पधर के अंतर्गत चौहारघाटी क्षेत्र की दुर्गम पंचायत धमच्याण में थलटूखोड़ से ग्रामण पंजोड़ के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस चलाने की लोग काफी समय से मांग कर रहे थे. पंचायत थलटूखोड़ से ग्रामण पंजोड़ तक 1.85 करोड़ की लागत से 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. अभी यह सड़क लगभग साढ़े 4 किलोमीटर बनकर तैयार हो गई है.

जल शक्ति मंत्री महेद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को अच्छी सड़क और बेहतर बस सेवा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. सड़क और बस सुविधा मिलने से धमच्याण क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पूरी हो गई. थलटूखोड़-ग्रामण पंजोड़ सड़क एवं बस सुविधा से राजमन, गुराला, शालूपद्धर, तेगड़, तेरंग और पंजोड आदि गांवों की लगभग 1500 की आबादी को लाभ मिलेगा. किसानों को भी नगदी फसलों को सब्जी मंडियों में पहुंचाने में आसानी होगी.

इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को पंजोड़ी नल पेयजल योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्हें 5 महीने का टारगेट दिया गया. विभागीय अधिकरियों ने उन्हें काम को समय पर पूरा करने का भरोसा दिलाया. महेंद्र सिंह ठाकुर ने पंजोड़ी नाला के लिए सड़क बनाने और साथ ही पेयजल योजना की पाइप बिछाने के लिये 10 लाख रुपए देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नदियों-खड्डों के तटीकरण के लिए मास्टर प्लान बना कर केंद्र सरकार को भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने पर नदियों-खड्डों के तटीकरण कार्य से बड़े पैमाने पर कृषि योग्य भूमि का बचाव होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल जल जीवन मिशन के बेहतर कार्यान्वयन में देश का नंबर वन राज्य बन गया. मिशन के तहत समयबद्ध कार्य के लिए निर्णायक कदम उठाए गए.

इस मौके द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने बस सेवा की सौगात के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पानी से जुड़े कार्यों पर 200 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं. क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अन्य स्कीमों के तहत 144 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं. विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 30 करोड़ खर्चे जा रहे है.

ये भी पढ़ें : मकान मालिक पर बिजली चोरी का आरोप, कर्मचारी ने कहा: कमरे में बंद कर की पिटाई

मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उपमंडल पधर के अंतर्गत चौहारघाटी क्षेत्र की दुर्गम पंचायत धमच्याण में थलटूखोड़ से ग्रामण पंजोड़ के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस चलाने की लोग काफी समय से मांग कर रहे थे. पंचायत थलटूखोड़ से ग्रामण पंजोड़ तक 1.85 करोड़ की लागत से 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. अभी यह सड़क लगभग साढ़े 4 किलोमीटर बनकर तैयार हो गई है.

जल शक्ति मंत्री महेद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को अच्छी सड़क और बेहतर बस सेवा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. सड़क और बस सुविधा मिलने से धमच्याण क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पूरी हो गई. थलटूखोड़-ग्रामण पंजोड़ सड़क एवं बस सुविधा से राजमन, गुराला, शालूपद्धर, तेगड़, तेरंग और पंजोड आदि गांवों की लगभग 1500 की आबादी को लाभ मिलेगा. किसानों को भी नगदी फसलों को सब्जी मंडियों में पहुंचाने में आसानी होगी.

इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को पंजोड़ी नल पेयजल योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्हें 5 महीने का टारगेट दिया गया. विभागीय अधिकरियों ने उन्हें काम को समय पर पूरा करने का भरोसा दिलाया. महेंद्र सिंह ठाकुर ने पंजोड़ी नाला के लिए सड़क बनाने और साथ ही पेयजल योजना की पाइप बिछाने के लिये 10 लाख रुपए देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नदियों-खड्डों के तटीकरण के लिए मास्टर प्लान बना कर केंद्र सरकार को भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने पर नदियों-खड्डों के तटीकरण कार्य से बड़े पैमाने पर कृषि योग्य भूमि का बचाव होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल जल जीवन मिशन के बेहतर कार्यान्वयन में देश का नंबर वन राज्य बन गया. मिशन के तहत समयबद्ध कार्य के लिए निर्णायक कदम उठाए गए.

इस मौके द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने बस सेवा की सौगात के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पानी से जुड़े कार्यों पर 200 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं. क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अन्य स्कीमों के तहत 144 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं. विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 30 करोड़ खर्चे जा रहे है.

ये भी पढ़ें : मकान मालिक पर बिजली चोरी का आरोप, कर्मचारी ने कहा: कमरे में बंद कर की पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.